मनोरंजन

When Shah Rukh Khan replied to Gauri Khan brother Vikrant chibber threat

When Gauri Khan Brother Warned SRK: शाहरुख खान और गौरी खान बॉलीवुड के आइकॉनिक कपल्स में से एक हैं. उन्होंने लोगों के लिए मिसाल कायम की है. जब भी किसी प्यार करने वाले की बात होती है तो शाहरुख-गौरी का नाम जरुर लिया जाता है. हालांकि इन दोनों के लिए ये रिश्ता आसान नहीं था. खासकर इनकी शादी बहुत मुश्किलों से भरी थी. खासकर गौरी के प्रोटेक्टिव भाई विक्रांत छिब्बर की वजह से. शाहरुख खान ने एक बार कपिल शर्मा शो में एक मजेदार किस्सा सुनाया था जब शुरुआत में वो विक्रांत से मिले थे. उस समय उनके गौरी के साथ रिश्ते की शुरुआत ही हुई थी.

शाहरुख खान ने कपिल शर्मा के शो में बताया था कि कैसे विक्रांत ने उन्हें धमकी दी थी. शाहरुख को उन्होंने कहा था- ‘ओए साले सुनले तू यार, मेरी बहन के साथ करले डांस डुंस जो करना है पर नो हैंकी-पैंकी.’ विक्रांत यहीं नहीं रुके. उन्होंने आगे कहा- ‘तुझे मालूम है साले कट्टा क्या होता है.’

शाहरुख ने शांति से दिया था ये जवाब
विक्रांत की धमकी के बाद शाहरुख ने बहुत ही शांति से कहा था- ‘जी मुझे नहीं मालूम कट्टा क्या होता है.’ एक बार और विक्रांत ने कहा था- साले गोली चलाओ ना तो पता नहीं चलता है कि आगे से चली है या पीछे से चली है.

विक्रांत की धमकी के बाद भी शाहरुख खान का गौरी के लिए प्यार कम नहीं हुआ था. इन चैलेंज के बाद भी वो गौरी को उतना ही प्यार करते थे और उनकी रिस्पेक्ट करते थे.

वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान जल्द ही बेटी सुहाना के साथ फिल्म किंग में नजर आने वाले हैं. ये फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी. पहली बार बाप-बेटी की जोड़ी किसी फिल्म में साथ में नजर आने वाली है. फैंस को शाहरुख खान की किंग का बेसब्री से इंतजार है. रिपोर्ट्स की माने तो इस फिल्म में अभिषेक बच्चन भी नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें: 70 साल के गोविंद नामदेव कर रहे 31 साल की एक्ट्रेस शिवांगी वर्मा को डेट? एक्टर ने रूमर्स पर तोड़ी चुप्पी, बोले- ‘ये रियल लाइफ लव…’

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button