When Shahrukh Khan Helped Hema Malini To Wear Her Sandal In Middle Of An Award Show Actor Throwback Video Viral

Shah Rukh khan helped Hema Malini: शाहरुख खान यूं ही बॉलीवुड के किंग खान नहीं कहे जाते. रील से लेकर रियल लाइफ तक में शाहरुख खान का जवाब नहीं है. इन दिनों एक ओर जहां शाहरुख खान की फिल्म पठान का जादू दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है, वहीं इंटरनेट पर पठान अभिनेता से जुड़ीं एक से बढ़कर एक रोचक चीजें वायरल हो रही हैं, जिनसे उनके फैन्स को बॉलीवुड के बादशाह के बारे में और भी बहुत कुछ जानने को मिल रहा है. इसी क्रम में बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल के नाम से मशहूर हेमा मालिनी के साथ भी शाहरुख का एक वीडियो इन दिनों खूब चर्चा में है, जिसमें वे अपने हाथों से हेमा मालिनी को उनकी सैंडल पहनाते दिख रहे हैं.
शाहरुख ने हेमा को पहनाई सैंडल
सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि शाहरुख खान और हेमा मालिनी दोनों ही एक अवार्ड फंक्शन में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे हुए हैं. इसी कार्यक्रम में एक वक्त ऐसा भी आता है, जब हेमा मालिनी को मंच पर आमंत्रित किया जाता है. शाहरुख खान खुद हेमा मालिनी को स्टेज की ओर लेकर बढ़ते हैं, लेकिन इसी दौरान हेमा मालिनी के एक पैर से सैंडल बाहर निकल आता है. इसके बाद जो होता है, उसकी कल्पना किसी ने भी नहीं की थी. खुद शाहरुख खान ड्रीम गर्ल के कदमों में झुक जाते हैं और पूरी विनम्रता और प्यार के साथ उनके पैरों में सैंडल फिर से पहना देते हैं.
तारीफों के पुल बांध रहे फैन्स
शाहरुख खान ने केवल हेमा मालिनी के पैरों में सैंडल पहनाकर उन्हें स्टेज तक लेकर जाते हैं, बल्कि उनके साथ वे बड़ी ही खूबसूरती से डांस करते हैं. शाहरुख का यह अंदाज देखने वालों के दिलों को छू गया है. सोशल मीडिया में वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए फैन्स किंग खान की तारीफों के पुल बांधते नहीं थक रहे हैं. कोई पठान एक्टर की विनम्रता को सलाम कर रहा है तो कोई उन्हें सच्चा जेंटलमैन बता रहा है. गौरतलब है कि दीपिका पादुकोण, आशुतोष राणा और डिंपल कपाड़िया जैसे दिग्गज कलाकारों के शानदार अभिनय से सजी शाहरुख खान की फिल्म पठान इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर खूब धूम मचा रही है और एक के बाद एक कई नए रिकॉर्ड अपने नाम करती जा रही है.
ये भी पढ़ें:
Virat Kohli और Anushka Sharma ने लिया स्वामी दयानंद गिरि आशीर्वाद, ऋषिकेश में कपल ने और क्या-क्या किया… जानिए