खेल

When Suryakumar Yadav Gets Going Difficult To Shut Him Down Faf Du Plessis

MI vs RCB, IPL 2023, Suryakumar Yadav, Faf du Plessis: आईपीएल 2023 के 54वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से हराया. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में MI ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 199 रन बनाए. कप्तान फाफ डूप्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल ने अर्धशतक लगाया. जवाब में मुंबई ने 16.3 ओवर में 4 विकेट खोकर 200 रन बनाए और 6 विकेट से इस मुकाबले को जीत लिया. सूर्यकुमार यादव ने 35 गेंदों पर 83 रन की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 6 छक्के लगाए. मुकाबले के बाद आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने भी स्काई की बल्लेबाजी की तारीफ की.

हमने 20 रन कम बनाए

मैच हारने के बाद रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कहा, मुझे लगता है कि विकेट को देखने हुए हमने 20 रन कम बनाए थे. मुंबई एक मजबूत चेज करने वाली टीम है. उनकी बल्लेबाजी में काफी गहराई भी है. हम आखिरी 5 ओवर्स में ज्यादा रन नहीं बना सके. मुंबई ने पहले 6 ओवर में तेजी से रन बनाए. फाफ ने प्लेयर ऑफ द मैच सूर्या की तारीफ भी की. उन्होंने कहा, स्काई सर्वश्रेष्ठ में से एक है, जब वह चल रहा होता है तो उसे रोकना मुश्किल होता है.

तीसरे पायदान पर मुंबई

आरसीबी के कप्तान ने कहा, सिराज आईपीएल के पहले हाफ में शानदार रहे हैं. वह वास्तव में लंबे समय तक इससे दूर रहे, लेकिन खिलाड़ी बाहर आने और सकारात्मक रूप से खेलने वाले हैं. टूर्नामेंट के अंत में जब विकेट धीमे होते हैं, तो आपको यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता होती है कि आप पहले 6 ओवरों में लगभग 60 रन बना लें. बता दें कि इस जीत के साथ ही मुंबई अंक तालिका में तीसरे पायदान पर पहुंच गई है. 5 बार की आईपीएल विजेता टीम ने 11 में से 6 मुकाबले जीते हैं और उनके 12 पॉइंट हैं. हालंकि टीम का रन रेट अभी भी माइनस में है.

ये भी पढ़ें:

MI vs RCB: सूर्यकुमार के तूफान में उड़ी बैंगलोर, मैक्सवेल-फाफ के अर्धशतकों पर फिर पानी, मुंबई ने आसानी से जीता मैच

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button