Where Is Donald Trump Wife Melania Trump Former US President Love Marriage And Relation With A Adult Star

Donald Trump Melania Trump Relation: पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को जेल जाना पड़ सकता है. ट्रंप के खिलाफ ये नौबत एक पॉर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल (Stormy Daniels) को पैसे देकर चुप कराने और इलेक्शन कैंपेन के दौरान बिजनेस रिकॉर्ड में हेराफेरी करने के आरोपों के चलते आई है. पॉर्न स्टार से अफेयर का खुलासा होने के बाद से ही जहां खुद ट्रंप मुसीबत में हैं, वहीं उनकी पत्नी भी उनसे इसी वजह से खफा बताई जा रही है. ट्रंप की पत्नी का नाम मेलानिया ट्रंप (Melania Trump) है.
मेलानिया ने इन दिनों मीडिया से दूरी बना ली है. वो कहीं दिखाई नहीं दे रही हैं. कई रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि वो ट्रंप से अलग होना चाहती हैं और उन्हें करीब नहीं आने देतीं. बता दें कि मेलानिया और डोनाल्ड ट्रंप की उम्र में दसियों बरस का अंतर है. दोनों ने 5 सालों तक साथ रहने के बाद एक-दूजे से शादी का फैसला किया था. साल 2004 में ट्रंप ने मेलानिया को 1.5 मिलियन डॉलर की रिंग देकर प्रपोज़ किया था.
डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया की कहानी
न्यू यॉर्कर की रिपोर्ट के अनुसार, मेलानिया और ट्रंप की पहली मुलाकात साल 1998 में न्यूयॉर्क की एक फैशल वीक पार्टी में हुई थी. ट्रंप तब 52 साल के थे, और मेलानिया 28 साल की. बताया जाता है कि ट्रंप के उससे पहले कई महिलाओं से अफेयर थे. हालांकि, मेलानिया उनको ज्यादा पसंद आईं.
2005 में दोनों की शादी हुई थी
कई मुलाकातों के बाद साल 2001 में दोनों ने साथ रहने का फैसला किया, जिसके बाद मेलानिया ग्रीन कार्ड लेकर अमेरिका में ट्रंप टॉवर रहने पहुंच गई थीं. उसके बाद साल 2005 में दोनों ने बिल गेट्स और हिलेरी क्लिंटन जैसी कई बड़ी हस्तियों की मौजूदगी में शादी की. उनकी ये शादी पाम बीच पर हुई थी.
दोनों को बेटी हुई, नाम रखा- इवांका
शादी के बाद मेलानिया बड़े-बड़े फंक्शनों में ट्रंप का हाथ थामे नजर आईं. उसके बाद दोनों के बीच अन-बन की खबर तब आई, जब मेलानिया प्रेग्नेंट हुईं. एक न्यूजपेपर ने तब यह खबर छापकर तहलका मचा दिया कि ट्रंप का किसी महिला से अफेयर चल रहा है. एक रिपोर्ट में कहा गया कि मेलानिया की गैरमौजूदगी में ट्रंप ने एक महिला के साथ रिलेशन बनाए. ट्रंप के पोर्न स्टार से रिलेशनों की खबरें आने लगीं.
2018 में पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल ने खुद सामने आकर, ट्रंप से रिश्ते को स्वीकारा, और ट्रंप पर कई आरोप लगाए. जिसके बाद मेलानिया ट्रंप से खफा रहने लगीं.
अब साथ नहीं रह रहीं मेलानियां!
हाल के बरसों में मेलानिया सार्वजनिक मंचों पर भी ट्रंप से नाराज दिखाई दी हैं. एक कार्यक्रम के दौरान ट्रंप जब मेलानियां का हाथ अपने हाथ में ले रहे थे तो मेलानिया ने उन्हें झिटक दिया. उसकी वीडियो क्लिप मीडिया चैनलों पर खूब दिखाई गई. अब खबरें ये आ रही हैं कि मेलानिया खुले तौर पर ट्रंप के साथ नहीं आ रहीं. ट्रंप अपने कुछ सहयोगियों के साथ ही बाहर जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप और स्टॉर्मी डेनियल्स के बीच क्या हुआ था? पॉर्न स्टार ने जब सुनाई अमेरिकी राष्ट्रपति से अफेयर की कहानी