खेल

Who is Murlikant Petkar Won first gold medal for India in Paralympic movie Chandu Champion

Who Won First Gold For India In Paralympic: ओलंपिक के बाद अब पैरालंपिक खेल होंगे. पैरालंपिक खेलों की शुरुआत 28 अगस्त से होगी. यह खेल 08 सितंबर तक चलेंगे. इससे पहले टोक्यो में हुए पैरालंपिक में भारत ने कुल 19 मेडल जीते थे, जिसमें, 05 गोल्ड, 08 सिल्वर और 06 ब्रॉन्ज शामिल थे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पैरालंपिक में भारत के लिए सबसे पहला गोल्ड मेडल किसने जीता और वह कौन थे? यहां आपको उसी के बारे में अहम जानकारी देंगे 

बता दें कि मुरलीकांत पेटकर ने भारत के लिए पैरालंपिक में पहला गोल्ड मेडल जीता था. 1972 के हीडलबर्ग के पैरालंपिक में मुरलीकांत पेटकर ने तैराकी के मेंस 50 मीटर फ्रीस्टाइल 3 इवेंट में गोल्ड जीता था. बताते चलें कि मुरलीकांत पेटकर भारतीय सेना के एक जवान थे और तैराकी से पहले वह मुक्केबाजी किया करते थे. वह एक बॉक्सर थे. देश की रक्षा करते वक्त 1965 में हुए भारत-पाकिस्तान के युद्ध के दौरान मुरलीकांत पेटकर को कई गोलियां लगी थीं, जिसके कारण वह पैरालाइज्‍ड हो गए थे. हैरानी की बात यह है कि एक गोली उनकी रीढ़ की हड्डी में भी लगी थी, जो आज तक नहीं निकली. 

डॉक्टर की सलाह पर शुरू की थी तैराकी, फिर जीता गोल्ड

युद्ध में गंभीर रूप से घायल होने के बाद मुरलीकांत पेटकर 18 महीने तक कोमा में रहे थे. फिर उसके बाद उन्हें पता चला कि उनका निचला हिस्सा पैरालाइज हो गया. इसके बाद डॉक्टर ने उन्हें तैराकी की सलाह दी थी. फिर उन्होंने स्विमिंग शुरू की और पैरालंपिक में भारत के लिए गोल्ड जीता. 

मुरलीकांत पेटकर पर बनी थी ‘चंदू चैंपियन’ फिल्म

गौरतलब है कि भारत को पैरालंपिक में पहला गोल्ड मेडल दिलाने वाले मुरलीकांत पेटकर पर ‘चंदू चैंपियन’ फिल्म बनी थी. फिल्म में कार्तिक आर्यन ने मुरलीकांत पेटकर का किरदार निभाया था. फिल्म को करीब ने डायरेक्ट किया था.

 

ये भी पढ़ें…

India Gold Medal: एक या दो नहीं भारत ने जीते कुल 4 गोल्ड मेडल, बेटियों ने अंडर 17 रेसलिंग में लहराया तिरंगा

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button