मनोरंजन

Tara Sutaria Got more popularity to have realationship with Kapoor family member Aadar Jain but they got break up

हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि तारा सुतारिया हैं. मुंबई की रहने वाली,तारा ना केवल बला की खूबसूरत हैं बल्कि क्लासिकल बैले, मॉर्ड़न डांस और लैटिन अमेरिकी डांस में ट्रेंड हैं.

हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि तारा सुतारिया हैं. मुंबई की रहने वाली,तारा ना केवल बला की खूबसूरत हैं बल्कि क्लासिकल बैले, मॉर्ड़न डांस और लैटिन अमेरिकी डांस में ट्रेंड हैं.

तारा सात साल की उम्र से एक प्रोफेशनल सिंगर भी रही हैं और उन्होंने डिज्नी इंडिया के बिग बड़ा बूम में एक सिंगर के रूप में अपना करियर शुरू किया था.

तारा सात साल की उम्र से एक प्रोफेशनल सिंगर भी रही हैं और उन्होंने डिज्नी इंडिया के बिग बड़ा बूम में एक सिंगर के रूप में अपना करियर शुरू किया था.

इसके बाद उन्होंने द सूट लाइफ ऑफ करण एंड कबीर (2012) और ओए जस्सी (2013) में बतौर चाइल्ड आर्टिक्स अभिनय किया.

इसके बाद उन्होंने द सूट लाइफ ऑफ करण एंड कबीर (2012) और ओए जस्सी (2013) में बतौर चाइल्ड आर्टिक्स अभिनय किया.

कई साल बाद तारा ने टाइगर श्रॉफ और अनन्या पांडे के साथ करण जौहर की स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से बॉलीवुड में बतौर लीड एक्ट्रेस डेब्यू किया था. तारा को अपनी पहली फिल्म से ही इंडस्ट्री में पहचान मिल गई थी.

कई साल बाद तारा ने टाइगर श्रॉफ और अनन्या पांडे के साथ करण जौहर की स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से बॉलीवुड में बतौर लीड एक्ट्रेस डेब्यू किया था. तारा को अपनी पहली फिल्म से ही इंडस्ट्री में पहचान मिल गई थी.

फिर उन्होंने मरजावां (2019), हीरोपंती 2 और एक विलेन रिटर्न्स जैसी फिल्मों कीं जो साल 2022 में रिलीज हुईं. एक्ट्रेस की आखिरी फिल्म थ्रिलर अपूर्वा  साल 2023 में आई थी. इस फिल्म में तारा की एक्टिंग की काफी तारीफ हुई थी.

फिर उन्होंने मरजावां (2019), हीरोपंती 2 और एक विलेन रिटर्न्स जैसी फिल्मों कीं जो साल 2022 में रिलीज हुईं. एक्ट्रेस की आखिरी फिल्म थ्रिलर अपूर्वा साल 2023 में आई थी. इस फिल्म में तारा की एक्टिंग की काफी तारीफ हुई थी.

इनके अलावा, उन्होंने सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ प्रतीक कुहाड़ की मुलाकात और मसकली 2.0 जैसे म्यूजिक वीडियो में भी काम किया है.

इनके अलावा, उन्होंने सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ प्रतीक कुहाड़ की मुलाकात और मसकली 2.0 जैसे म्यूजिक वीडियो में भी काम किया है.

अपनी प्रोफेशनल जर्नी के अलावा तारा रणबीर कपूर के कजिन ब्रदर आदर जैन के साथ रिलेशनशिप को लेकर भी काफी सुर्खियों मे रही थीं.

अपनी प्रोफेशनल जर्नी के अलावा तारा रणबीर कपूर के कजिन ब्रदर आदर जैन के साथ रिलेशनशिप को लेकर भी काफी सुर्खियों मे रही थीं.

हालांकि तारा और आदर जैन का ब्रेकअप हो गया. आदर जैन ने अब अलेखा आडवाणी से सगाई कर ली है जो तारा और आदर दोनों की करीबी दोस्त थीं.

हालांकि तारा और आदर जैन का ब्रेकअप हो गया. आदर जैन ने अब अलेखा आडवाणी से सगाई कर ली है जो तारा और आदर दोनों की करीबी दोस्त थीं.

इन सबके बीच, पांच साल इंडस्ट्री में रहने के बावजूद तारा का कहना है कि उनके टैलेंट का अभी तक पूरी तरह से इस्तेमाल नहीं किया गया है. दरअसल फिल्म अपूर्वा के प्रमोशन के दौरान हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू  में उन्होंने कहा,

इन सबके बीच, पांच साल इंडस्ट्री में रहने के बावजूद तारा का कहना है कि उनके टैलेंट का अभी तक पूरी तरह से इस्तेमाल नहीं किया गया है. दरअसल फिल्म अपूर्वा के प्रमोशन के दौरान हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, “पांच साल पहले जब मैं इस इंडस्ट्री में आई थी तो उन्हें एहसास नहीं था कि मैं ऐसी फिल्म कर सकती हूं. दुर्भाग्यवश, इतने लंबे समय तक उन्हें मेरी क्षमता के बारे में पता नहीं था.”

Published at : 04 Dec 2024 06:40 AM (IST)

बॉलीवुड फोटो गैलरी

बॉलीवुड वेब स्टोरीज

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button