मनोरंजन

Who is Sajal Malik Pakistani social media tiktok star private video allegedly leaked

Sajal Malik Pakistani Social Media Star: पाकिस्तानी सोशल मीडिया स्टार सजल मलिक इन दिनों विवादों में हैं. सजल मलिक का हाल ही में कथित तौर पर प्राइवेट वीडियो लीक हो गया. इसके बाद से सजल खबरों में हैं. हालांकि, सजल के प्राइवेट वीडियो को लेकर ऑफिशियल कोई कंफर्मेशन नहीं है. सजल की तरफ से भी कोई रिएक्शन नहीं आया है. वहीं, सजल के फैंस काफी परेशान हैं. आइए ऐसे में जानते हैं कौन है सजल मलिक.

कौन है सजल मलिक?
सजल मलिक पाकिस्तान की पॉपुलर पर्सनैलिटी हैं. वो टिक टॉक के जरिए पॉपुलर हुईं. इसके अलावा सजल मलिक होस्ट, एंकर और मॉडल भी हैं. सजल सड़कों पर अनजान लोगों से अपने सवालों के लिए चर्चा में आईं. सजल किसी भी वायरल टॉपिक पर लोगों की राय लेती हैं. उनके कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल रहते हैं.


सोशल मीडिया पर इतने हैं फॉलोअर्स 

सजल टिक टॉक पर काफी एक्टिव हैं. सजल के 176,000  फॉलोअर्स हैं और 2 मिलियन लाइक्स हैं. वहीं इंस्टाग्राम पर उनके 220k फॉलोअर्स हैं. सजल लाइफस्टाइल कंटेंट, लिप सिंक वीडियोज और मजेदार रील्स बनाती हैं. सजल के वीडियोज को फैंस बहुत पसंद करते हैं. सजल का फैशन स्टेटमेंट भी चर्चा में रहता है. वेस्टर्न से लेकर एथनिक तक सजल के लुक्स वायरल रहते हैं. सजल की होस्टिंग भी काफी चर्चा में रहती है.

बता दें कि रिपोर्ट्स हैं कि 22 अप्रैल को सजल का कथित प्राइवेट वीडियो वायरल हुआ था. ये खबर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई थी. फैंस सजल से जवाब मांग रहे हैं. कुछ फैंस सजल को सपोर्ट कर रहे हैं और कह रहे हैं कि जो वीडियो वायरल हो रहा है वो फेक है. हालांकि, वीडियो की ऑथेंटिसिटी कंफर्म नहीं हुई है. 

ये भी पढ़ें- Pahalgam Terror Attack: बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की, बोले- भारत कायरों को देगा मुंहतोड़ जवाब



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button