Who Is Sunil Kanungo Congress Strategist Congress Strategy In Karnataka Election Result Madhya Pradesh

Karnataka Election Result: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की शानदार जीत में भले ही सभी योगदान बताया जा रहा हो, लेकिन इन सबमें कांग्रेस के रणनीतिकार रहे सुनील कानूनगोलू का योगदान महत्वपूर्ण माना जा रहा है. पार्टी ने कानूनगोलू को अब मध्य प्रदेश में इसी तरह के परिणाम लाने का जिम्मा सौंपा गया है.
सुनील कानूनगोलू काग्रेस में शामिल होने के बाद से ही पार्टी में रणनीतिकार के रूप में काम कर रहे हैं. उन्होंने कर्नाटक में सर्वेक्षण, चुनाव प्रचार, उम्मीदवारों का सेलेक्शन करने और जीत की रणनीति बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. कानूनगोलू पिछले साल मई में कांग्रेस में शामिल हुए थे.
पर्दे के पीछे रहने वाले कानूनगोलू
कांग्रेस नेताओं के अनुसार, सुनील कानूनगोलू ज्यादातर पर्दे के पीछे रहते हैं और उन्होंने कर्नाटक की हर विधानसभा सीट के लिए रणनीति तैयार की है. इसके अलावा कानूनगोलू ने राहुल गांधी के नेतृत्व वाली भारत जोड़ो यात्रा में भी सहयोग किया था.
बीजेपी और जेडीएस को घेरने की रणनीति
सुनील कानूनगोलू की रणनीति बीजेपी और जेडीएस को घेरने की रही थी. इसके पीछे की रणनीति ये थी कि कर्नाटक का मुकाबला त्रिकोणीय ना होकर यह कांग्रेस के पक्ष में आए. कांग्रेस नेताओं के मुताबिक, बीजेपी के खिलाफ कांग्रेस के आक्रामक अभियानों में सुनील कानूनगोलू हैं. कानूनगोलू रेट कार्ड जारी करना, पे-सीएम, 40 परसेंट कमीशन सरकार और प्रियंका गांधी वाड्रा के मोदी पर निशाना साधने के बाद ‘क्राई पीएम’ अभियान के पीछे हैं.
प्रशांत किशोर के साथ कर चुके हैं काम
बता दें कि कानूनगोलू ने इससे पहले बीजेपी के लिए अभियान बनाने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ काम किया है. यही नहीं वो 2014 के लोकसभा चुनाव में रणनीतिकार प्रशांत किशोर के साथ भी काम कर चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने यूपी में भी बीजेपी के लिए काम किया है. माना जाता है कि कानूनगोलू ने 2017 में योगी आदित्यनाथ की शानदार जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
दरअसल, कर्नाटक में कांग्रेस की जीत के बाद, पार्टी ने सुनील कानूनगोलू को मध्य प्रदेश की जिम्मेदारी सौंपी है.