विश्व

Why Saudi Arab Government Arrested 29 Years Old Manahel Al Otaibi After Tweet

Manahel al Otaibi Arrested:  सउदी अरब में समाजिक कार्यकर्ताओं पर जुल्म की खबरें लगातार आ रही है. अब एक नए मामले में 29 साल की फिटनेस ट्रेनर को गिरफ्तार कर लिया गया है. वजह सिर्फ इतनी है कि मनाहेल अल-ओतैबी नाम की महिला सउदी में सामाजिक बदलाव की मांग कर रही थी.

मनाहेल अल-ओतैबी सउदी में समाजिक बदलाव की लगातार मांग करती आ रही थीं. इसके लिए वो सोशल मीडिया पर हर दिन पोस्ट करती थीं. अपने पोस्ट में वो महिला सशक्तिकरण की वकालत करती. सऊदी अधिकारियों ने ओतैबी की पोस्ट पर आपत्ति जताते हुए उनको गिरफ्तार किया है. ओतैबी का केस अभी अदालतों में चल रहा है और उन्हें अभी तक कोई सजा नहीं हुई है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button