Will Mohammed Shami play for Gujarat Titans Speedster unclear about IPL 2025 future latest sports news

Mohammed Shami, Gujarat Titans: क्या आईपीएल 2025 में मोहम्मद शमी गुजरात टाइटंस के लिए खेलेंगे? क्या गुजरात टाइटंस मोहम्मद शमी को रिटेन करेगी? गुजरात टाइटंस में मोहम्मद शमी के भविष्य पर सवाल बना हुआ है, लेकिन इस बीच बड़ी जानकारी सामने आ रही है. मोहम्मद शमी ने कहा कि गुजरात टाइटंस के लिए वह खेलेंगे या नहीं, मुझे नहीं पता… क्योंकि अब तक इस बारे में गुजरात टाइटंस ने मेरे से कोई बात नहीं की है. आईपीएल टीमों को 31 अक्टूबर तक अपने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट बीसीसीआई को सौंपनी है. इस तरह अब महज 9 दिन का वक्त बचा है, लेकिन मोहम्मद शमी का गुजरात टाइटंस में भविष्य साफ नहीं है.
मोहम्मद शमी ने कहा कि मुझे इस बारे में कुछ जानकारी नहीं है. मैं नहीं जानता कि गुजरात टाइटंस मुझे रिटेन करेगी या नहीं… यह फैसला फ्रैंचाइजी को करना है. अगर गुजराज टाइटंस को लगता है कि मुझे रिटेन करना चाहिए, तो रिटेन करेगी, लेकिन अगर मेरी जरूरत नहीं होगी को रिटेन नहीं करेगी. वहीं, अब तक इस बाबत मेरी कोई गुजरात टाइटंस मैनेजमेंट से बात नहीं हुई है, लेकिन अगर गुजरात टाइटंस मुझे रिटने करने के बारे में सोचती है तो फिर भला मैं मना क्यों करूंगा. मोहम्मद शमी ने साफ कर दिया कि अब तक गुजरात टाइटंस मैनेजमेंट ने तेज गेंदबाज से संपर्क नहीं किया है.
आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 में गुजरात टाइटंस ने मोहम्मद शमी को 6.25 करोड़ रुपए में अपने साथ जोड़ा था. इसके बाद मोहम्मद शमी ने धूम मचा दी थी. आईपीएल 2022 सीजन में ने 20 विकेट चटकाए थे. जबकि आईपीएल 2023 सीजन में मोहम्मद शमी ने 26 विकेट लिए. साथ ही पर्पल कैप अपने नाम किया. हालांकि, आईपीएल 2024 सीजन मोहम्मद शमी चोट के कारण खेल नहीं सके. अब सवाल है कि क्या गुजरात टाइटंस मेगा ऑक्शन से पहले मोहम्मद शमी को रिटेन करेगी? अब तक गुजरात टाइटंस के लिए मोहम्मद शमी ने 2 सीजन में रिकॉर्ड 48 विकेट लिए हैं. ऐसे में यह देखना मजेदार होगा कि क्या गुजरात टाइटंस मोहम्मद शमी को रिटेन करती है?
ये भी पढ़ें-
IPL Auction 2025: फैफ डु प्लेसी को रिलीज करेगी RCB! इन 3 खिलाड़ियों पर कर सकती है पैसों की बारिश