Will Virat Kohli play in IPL 2024 or not Big update came out

IPL 2024, Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली पिछले लंबे वक्त से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं. किंग कोहली ने निजी कारणों का हवाला देते हुए इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में नहीं खेलने का फैसला लिया था. हालांकि, अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि कोहली आईपीएल 2024 में खेलेंगे या नहीं? खैर, इसे लेकर विराट ने तो अब तक कुछ नहीं कहा है, लेकिन एक बड़ी रिपोर्ट ज़रूर सामने आई है.
कोहली के खेलने को लेकर अभी तक उनकी फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से भी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि, ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट की मानें तो किंग कोहली क्रिकेट के मैदान पर वापसी के लिए पूरी तरह तैयार हैं. भले ही विराट ने अभी तक आरसीबी का कैंप ज्वाइन नहीं किया है, लेकिन वह 22 मार्च को खेले जाने वाले शुरुआती मैच से पहले बेंगलुरु में प्री-टूर्नामेंट कैम्प में टीम के साथ जुड़ जाएंगे.
कैमरून ग्रीन पर भी आया बड़ा अपडेट
कई रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि स्टार ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन आईपीएल 2024 के शुरुआती दो मैच मिस कर सकते हैं. हालांकि, इस बीच उन्हें लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, ग्रीन आरसीबी के खेमे से जुड़ गए हैं और पहले मैच से वह उपलब्ध रहेंगे. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से शेफील्ड शील्ड फाइनल में न खेलने की मंजूरी मिलने के बाद ग्रीन आईपीएल 2024 के पहले मैच में खेलते हुए नजर आ सकते हैं.
22 मार्च को चेन्नई से है आरसीबी का मुकाबला
बता दें कि आईपीएल 2024 का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें 22 मार्च को चेन्नई में भिड़ेंगी. बीसीसीआई ने अभी तक आईपीएल 2024 के सिर्फ 21 मैचों के शेड्यूल का ही एलान किया है. हालांकि, अब लोकसभा चुनावों की तारीखों का एलान हो गया है. ऐसे में जल्द ही आईपीएल के बाकी मैचों का शेड्यूल भी घोषित किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें-
Delhi Capitals Playing 11: ऋषभ पंत के आने से मज़बूत दिख रही टीम, जानें दिल्ली की संभावित प्लेइंग XI