खेल

Women T20 World Cup 2023 Harmanpreet Kaur Disappointed After Defeat In Semifinals Know What Said

Women’s T20 World Cup 2023: विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच खेला गया. केपटाउन में हुए इस रोमांचक मुकाबले में कंगारू महिला टीम ने भारत को 5 रन से हराया. सेमीफाइनल में मिली हार के बाद महिला टी20 विश्व में भारत का सफर थम गया. मैच के बाद टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर काफी निराश दिखीं. उन्होंने कहा, मैच हमारी पकड़ में था. ऐसे में हम हारने की उम्मीद नहीं कर रहे थे. इस दौरान भारतीय कप्तान ने जेमिमा रोड्रिग्ज की जमकर तारीफ की. 

हार से निराश हरमनप्रीत

मैच के बाद प्रजेंटेशन सेरेमनी के दौरान हरमनप्रीत कौर काफी निराश दिखीं. उन्होंने कहा, ‘इससे ज्यादा दुर्भाग्य महसूस नहीं कर सकती. जेमिमा के जरिए हमें मोमेंटम मिला. यहां से मैच हारना हम इसकी उम्मीद नहीं कर रहे थे. जिस तरह से मैं रन आउट हुई इससे ज्यादा दुर्भाग्य नहीं हो सकता. हमारे लिए प्रयास करना महत्वपूर्ण था और हम मैच में अंतिम गेंद तक गए. हम आखिरी गेंद तक लड़ना चाहते थे. हम लक्ष्य का पीछा करने चाहते थे. जब ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग की तो यह हमारे लिए अच्छा था. हमने शुरुआत में 2 विकेट जल्दी खोए लेकिन हम जानते थे कि हमारे पास मजबूत बैटिंग लाइन अप है.’ 

हरमनप्रीत कौर ने आगे कहा, ‘हमें जेमिमा को श्रेय देना चाहिए जिसकी वजह से हमें मोमेंटम मिला. कुछ अच्छा प्रदर्शन देखकर खुशी हुई. हमने कुछ अच्छी क्रिकेट खेली. आज कुछ ऐसा था जहां हम अपना स्वाभाविक खेल खेलना चाहते थे. हमसे कुछ ऐसा करने में सफल रहे. हालांकि फील्डिंग में कमियां रहीं. हमने कुछ आसान कैच छोड़े.’

विश्व कप में टीम इंडिया का सफर

आईसीसी विमेंस टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का सफर शानदार रहा. ग्रुप मैचों में भारतीय टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 4 में से 3 मुकाबले जीते. इस दौरान भारत को सिर्फ इंग्लैंड के विरुद्ध हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया ने अपने विश्व कप अभियान में पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और आयरलैंड की महिला टीमों को हराया. वहीं भारत को ग्रुप मैच मैचों इंग्लैंड और सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध हार का सामना करना पड़ा. 

यह भी पढ़ें:

Women’s T20 WC 2023: आईसीसी टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम का दबदबा कायम, लगातार 7वीं बार बनाई फाइनल में जगह

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button