Women T20 World Cup 2023 India Vs West Indies Know Latest Points Table

Women T20 WC 2023 Points Table: साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे वुमेन टी20 वर्ल्ड कप में बुधवार को भारतीय टीम का मुकाबला वेस्टइंडीज से होगा. टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप में जीत के साथ आगाज किया था. हरमनप्रीत कौर की टीम ने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 7 विकेट से पटखनी दी. दूसरे मैच में भी भारत की नजर जीत पर होगी. बीते कुछ समय से अगर देखा जाए तो टीम इंडिया का वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 मैचों में शानदार प्रदर्शन रहा है. भारतीय टीम कैरेबियाई टीम के खिलाफ अब तक लगातार 5 मैच जीत चुकी है. अगर भारत 15 फरवरी को वेस्टइंडीज को बेहतर अंतर से हराने में सफल रहा तो टीम इंडिया अपने ग्रुप में शीर्ष पर पहुंच सकती है. आइए आपको लेटेस्ट पॉइंट टेबल के बारे में बताते हैं.
दूसरे स्थान पर भारत
आईसीसी वुमेन टी20 वर्ल्ड कप 2023 में भारत को ग्रुप 2 में रखा गया है. इस ग्रुप में इंग्लैंड, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और आयरलैंड की टीमें भी हैं. भारतीय महिला क्रिकेट टीम ग्रुप 2 में दूसरे नंबर पर है. भारत ने एक मैच खेला है जिसमें जीत दर्ज की. वहीं इंग्लैंड की टीम एक मैच खेलने के बाद ग्रुप में शीर्ष पर है. दरअसल ग्रुप में दूसरे नंबर पर रहने के लिए टीम इंडिया का नेट रन रेट जिम्मेदार है. एक मैच जीतने के बाद टीम इंडिया का नेट रन रेट +0.497 है. जबकि इंग्लैंड का नेट रन रेट +2.497 है. इन दोनों के अलावा पाकिस्तान का -0.497, आयरलैंड का -2.215 और वेस्टइंडीज का -2.767 नेट रन रेट है. इस ग्रुप में अभी तक भारत और इंग्लैंड को जीत मिली है. बाकी सभी टीमों को अब तक हार का सामना करना पड़ा है.
ग्रुप-1 में शीर्ष पर ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया ग्रुप-1 में शीर्ष पर बरकरार है. कंगारू टीम ने अब तक दो मैच खेले हैं जिन्हें जीतने में सफल रही. ऑस्ट्रेलिया ने अपने पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराया था. जबकि दूसरे मैच में उसने बांग्लादेश को मात दी. ग्रुप-1 में ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका ने 2-2 मैच जीते हैं. कंगारू टीम बेहतर नेट रन रेट के साथ शीर्ष पर है. ऑस्ट्रेलिया नेट रन रेट +2.834 है. जबकि श्रीलंका का +0.430 है. साउथ अफ्रीका की टीम +1.550 नेट रन रेट के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है. बांग्लादेश और न्यूजीलैंड को अभी जीत का इंतजार है. बांग्लादेश का -0.720 नेट रन रेट है. जबकि न्यूजीलैंड का -4.050 नेट रन रेट है और वह पॉइंट्स टेबल पर पांचवें नंबर पर है.
यह भी पढ़ेें: