खेल

Women T20 World Cup 2023 New Zealand Beat Bangladesh By 71 Runs Suzie Bates Hits Half Century

Women’s T20 World Cup 2023, NZW vs BDW: साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे विमेंस टी20 वर्ल्ड कप में 12वां मुकाबला न्युजीलैंड और बांग्लादेश के बीच खेला गया. इस मैच में न्यूजीलैंड की महिला टीम ने बांग्लादेश को 71 रन से शिकस्त दी. विमेंस टी20 विश्व कप 2023 में यह कीवी महिला टीम की पहली जीत है. इससे पहले उसे दोनों मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, बांग्लादेश की टीम तीसरे मैच में भी जीत हासिल करने में नाकाम रही. न्यूजीलैंड को मैच जिताने में सलामी बैटर सूजी बेट्स ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. 

न्यूजीलैंड ने की ताबड़तोड़ बैटिंग
केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग की. पारी का आगाज करने आईं बर्नाडाइन बेजुइडेनहॉउट और सूजी बेट्स ने पहले विकेट के लिए 77 रन जोड़े. बर्नाडाइन 44 रन बनाकर आउट हुईं. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आईं एमीलिया केर 16 रन बनाकर चलती बनीं. जबकि कप्तान सोफी डिवाइन खाता नहीं खोल पाईं. लेकिन इस दौरान सूजी बेट्स ने एक छोर पर टिके रहकर प्रहार करना जारी रखा. 

उन्होंने मैडी ग्रीन के साथ अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को मजबूत स्कोर तक पहूंचा दिया. बेट्स ने 81 रन की नाबाद पारी खेली. उन्होंने अपनी इनिंग्स में 7 चौके और एक छक्का लगाया. इस दौरान मैडी ग्रीन ने आक्रामक रुख अख्तियार किया और उन्होंने 20 गेंद पर 44 रन की धुआंधार पारी खेली. न्यूजीलैंड ने इस तरह तीन विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाए. बांग्लादेश के लिए फाहिमा खातून ने 2 विकेट लिए. 

118 रन पर सिमटी बांग्लादेश की टीम
190 रन का टारगेट हासिल करने उतरी बांग्लादेश की टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 118 रन ही बना सकी. इस तरह न्यूजीलैंड ने यह मुकाबला 71 रन से अपने नाम किया. न्यूजीलैंड की गेंदबाजों के आगे बांग्लादेश की बैटर खुलकर नहीं खेल पाईं. टीम के स्कोरकार्ड पर नजर डाली जाए तो शोरना अख्तर टॉप स्कोरर रहीं जिन्होंने 31 रन बनाए. उनके अलावा मुर्शिदा खातून 30 और शमीमा सुल्ताना ने 14 रन बनाए. इन तीन खिलाड़ियों के अलावा बांग्लादेश की कोई भी बैटर दहाई का अंक पार नहीं कर पाई. न्यूजीलैंड के लिए ईडन कार्सन ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए. मैच में 81 रन की पारी खेलनी वाली सूजी बेट्स को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. 

यह भी पढ़ें:

Watch: दिल्ली टेस्ट के बीच रविचंद्रन आश्विन ने खींचे मोहम्मद शमी के कान, वीडियो में देखें कैसा दिया रिएक्शन

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button