खेल

IND vs AUS 1st Perth Border Gavaskar Trophy 2024-25 1st Test Highlights India defeat Australia by 295 runs Bumrah Jaiswal Kohli and Siraj

IND vs AUS 1st Perth Test Highlights: भारतीय टीम ने पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में जीत हासिल करी ली. टीम इंडिया ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से करारी शिकस्त दी. भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 534 रनों का लक्ष्य रखा था. रनचेज में कंगारू टीम 238 रनों पर ऑलआउट हो गई. इस दौरान भारत के लिए जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट झटके. 

भारत के लिए बैटिंग में यशस्वी जायसवाल ने दूसरी पारी में सबसे ज्यादा रन बनाए. जायसवाल ने 15 चौके और 3 छक्कों की मदद से 161 रन स्कोर किए. इसी दौरान विराट कोहली ने 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से शतक (100*) बनाया. वहीं केएल राहुल ने 5 चौकों की मदद से 77 रनों की अहम पारी खेली. जायसवाल, कोहली और राहुल की शानदार पारियों की बदौलत टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 487 रनों का विशाल स्कोर बोर्ड पर लगाया और ऑस्ट्रेलिया का सामने बड़ा टारगेट रखा.

पूरे मुकाबले में भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने 8 विकेट झटके, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. बुमराह ने पहली पारी में 5 ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को और दूसरी पारी में 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था. 

 

अपडेट जारी है…

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button