World Cup 2023 Amitabh Bachchan Mira Rajput Ayushmann Khurrana Kajol Posted For The Team After India Lost The Final Match

World Cup 2023 Final: टीम इंडिया को आज वर्ल्डकप 2023 (World Cup 2023 Final) के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने 6 विकेट से हारा दिया है. जिसके बाद टीम के साथ-साथ स्टेडियम में मौजूद फैंस के चेहरे पर भी हार का दर्द साफ नजर आया. हालांकि इस बीच कुछ सेलेब्स सोशल मीडिया के जरिए इंडिया हौंसला बढ़ाते हुए नजर आए. काजोल समेत कई सितारों ने इंडियन क्रिकेटर्स के लिए दिल छू लेना वाला मैसेज लिखा. नीचे देखिए इनकी पोस्ट…..
काजोल ने यूं बढ़ाया टीम इंडिया का हौंसला
बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर टीम इंडिया की एक तस्वीर शेयर की और उनका हौंसला बढ़ाया. एक्ट्रेस ने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा – ‘हारकर जीतने वाले को बाजीगर कहते हैं..बहुत अच्छा खेला टीम इंडिया..ऑस्ट्रेलिया को बधाई..’
अहान शेट्टी ने शेयर की टीम इंडिया के लिए पोस्ट
वहीं अथिया शेट्टी के भाई अहान शेट्टी ने भी टीम इंडिया के ऑफिशियल पेज की पोस्ट को रीपोस्ट किया..जिसमें लिखा था कि, इस टीम ने हमें बहुत खुशी दी है..आप पूरी टूर्नामेंट में शानदार थे.” एक्ट्रेस नुसरत भरुचा ने इंस्टाग्राम पर अपना चेहरा छुपाते हुए फोटो शेयर की और लिखा कि, “अब और नहीं देख सकती..”
मीरा ने कहा टीम इंडिया को दिलों की चैंपियन
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की वाइफ मीरा राजपूत ने भी टीम इंडिया की एक तस्वीर शेयर की. जिसके कैप्शन में मीरा ने लिखा, ‘हमारे दिलों के चैंपियन्स..’
बोमन ईरानी ने लिखा टीम इंडिया के लिए खास नोट
एक्टर बोमन ईरानी ने भी टीम इंडिया का हौंसला बढ़ाया और एक ट्वीट में लिखा, ‘हमें पूरे समय शानदार खेल दिखाया…उन्होंने आज भी शानदार खेला..’
We played superbly throughout.
They played superbly today!
👏👏👏👏👏👏👏#CWC23Final
— Boman Irani (@bomanirani) November 19, 2023
अमिताभ बच्चन ने नीली जर्सी वालों के लिए कही ये बात
वहीं सदी के महानायक ने भी टीम इंडिया की हार के बाद एक पोस्ट शेयर की और लिखा, ‘एक साहसिक प्रयास के बाद एक कठिन हार.. पूरे मैच में नीले कपड़ों में पुरुषों का सराहनीय प्रदर्शन..अपना सिर ऊंचा रखें और यात्रा के लिए धन्यवाद..’ एक्टर के इस ट्वीट की फैंस भी खूब तारीफ कर रहे हैं.
A tough loss after a valiant effort. Commendable performance by the men in blue throughout. Hold your heads high and thank you for the journey. 🇮🇳💪🏽#TeamIndia #CWC23
— Abhishek 𝐁𝐚𝐜𝐡𝐜𝐡𝐚𝐧 (@juniorbachchan) November 19, 2023
आयुष्मान खुराना ने स्टेडियम से शेयर की तस्वीरें
एक्टर आय़ुष्मान खुराना ने भी स्टेडियम की कुछ तस्वीरें शेयर की. जिसके साथ एक्टर ने कैप्शन में लिखा, ‘ऑफिस में बस एक बुरा दिन@ Indiancricketteam…आप लोगों को #WorldCup2023 में सबसे कठिन टीम के रूप में हमेशा याद किया जाएगा बहुत बढ़िया…’
ये भी पढ़ें –