World Cup 2023 Match 18 AUS Vs PAK Steve Smith Showed The Fielding Imporatace To Pakistan Team

ICC Cricket World Cup 2023: वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट के किसी भी मैच में अच्छी फील्डिंग करना काफी महत्वपूर्ण होता है, लेकिन पाकिस्तान की टीम को शायद फील्डिंग की कोई फिक्र नहीं है. आज वर्ल्ड कप का 18वां मैच ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच में खेला गया. इस मैच में एक तरफ पाकिस्तान ने एक के बाद एक तीन आसान कैच छोड़े तो वहीं, ऑस्ट्रेलिया की टीम ने कैच छोड़ना तो दूर आसानी से पाकिस्तान को भागकर भी रन लेने नहीं दिया.
जीत के लिए अच्छी फील्डिंग करना कितना जरूरी होता है, इसका एक उदाहरण स्टीव स्मिथ ने मैदान पर दिया. स्टीव स्मिथ ने प्वाइंट पर फील्डिंग करते हुए एक ऐसी गेंद को रोका, जिसे रोकने के चक्कर में उनका घुटना छिल गया और उससे खून भी निकल आया, जो कि उनके लोअर में साफ दिख रहा था, लेकिन फिर भी स्टीव स्मिथ ने रन जाने नहीं दिया.
स्टीव स्मिथ ने दिखाया फील्डिंग का महत्व
दरअसल, पाकिस्तान की बल्लेबाजी के दौरान 14वां ओवर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस कर रहे थे, तभी एक गेंद प्वाइंट के क्षेत्र में गई, जिसे रोकने के लिए स्टीव स्मिथ ने डाइव लगाई. डाइव लगाने के चक्कर में स्मिथ का घुटना चोटिल हो गया और उससे खून भी निकल आया. कैमरे पर कैप्चर की गई तस्वीर में स्टीव स्मिथ के लोअर से निकलने वाला खून साफ देखा जा सकता था. इस फील्डिंग के दौरान स्टीव स्मिथ को तकलीफ में देखा गया था, लेकिन फिर भी वह मैदान के बाहर नहीं गए, और मैच में आगे भी फील्डिंग करते रहे.
बहरहाल, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच हुए इस मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 367 रन बनाए थे, जिसके जवाब में पाकिस्तान 305 रन पर ऑल-आउट हो गई और 64 रनों से इस मैच को हार गई. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने 163 रनों की एक शानदार पारी खेली, जिसके कारण उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया.