World Cup 2023 Points Table After AUS Vs PAK Australia In Top-4 By Beating Pakistan By 62 Runs

World Cup 2023 Points Table After IND vs AUS: वर्ल्ड कप 2023 के 18वें मुकाबले में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 62 रनों से करारी शिकस्त दी. इस जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर आ गई है. वहीं हारने वाली पाकिस्तान पांचवें नंबर पर खिसक गई है. ऑस्ट्रेलिया ने टूर्नामेंट ने दूसरा मुकाबला जीता. कंगारू टीम को शुरुआती दो मुकाबलों में शिकस्त झेलनी पड़ी थी. हालांकि इसके बाद टीम ने वापसी करते हुए अगले दोनों मैचों में जीत हासिल की. इससे पहले मुकाबले में कंगारू टीम ने श्रीलंका को हराया था.
टॉप-4 में इन टीमों का है शुमार
प्वाइंट्स टेबल में न्यूज़ीलैंड चारो मुकाबले जीतने के बाद 8 प्वाइंट्स और +1.923 के नेट रनरेट के साथ अव्वल नंबर पर मौजूद है. वहीं टीम इंडिया चारो मैच जीतने के बाद 8 प्वाइंट्स और +1.659 के नेट रनरेट के साथ दूसरे नंबर पर मौदूज है. इसके बाद साउथ अफ्रीका 3 में से 2 जीत के बाद 4 प्वाइंट्स और +1.385 के रन रेट के साथ तीसरे और ऑस्ट्रेलिया 4 में से 2 जीत के बाद 4 प्वाइंट्स और निगेटिव -0.193 रन रेट के साथ चौथे नंबर पर आ गई है.
बाकी टीमों का है ये हाल
पाकिस्तान टेबल में 4 में 2 जीत के बाद 4 प्वाइंट्स और निगेटिव -0.456 का नेट रनरेट हासिल कर पांचवें नंबर पर आ गई है. इसके बाद डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड 3 मैच के बाद 2 प्वाइंट्स और निगेटिव -0.084 नेट रनरेट के साथ छठे, बांग्लादेश 4 मैचों में 2 प्वाइंट्स और -0.784 निगेटिव नेट रनरेट के साथ सातवें, नीदरलैंड्स 4 मैच में 2 प्वाइंट्स और निगेटिव -0.993 नेट रनरेट के साथ आठवें, अफगानिस्तान 4 मैच में 2 प्वाइंट्स के साथ निगेटिव -1.250 नेट रनरेट के साथ नौवें और श्रीलंका बिना कोई मैच जीते दसवें नंबर पर मौजूद है. अब तक टूर्नामेंट सिर्फ श्रीलंका ऐसी टीम है, जिसने कोई मुकाबला नहीं जीता है.
ये भी पढ़ें…