World Cup 2023 Semifinal Scenario For All Teams Pakistan New Zealand Afghanistan

WC 2023 Semifinal Race: वर्ल्ड कप 2023 अब जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे सेमीफाइनल की रेस रोचक होने के साथ-साथ स्पष्ट भी होती जा रही है. पिछले तीन मुकाबलों के नतीजों ने दो टीमों की स्थिति साफ कर दी है. बांग्लादेश सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गया है और भारतीय टीम अंतिम-चार में पहुंच गई है. बाकी 8 टीमें सेमीफाइनल की इस होड़ में कहां ठहरी हुई है, यहां जानते हैं…
इंग्लैंड: वर्ल्ड कप 2023 की पॉइंट्स टेबल में सबसे आखिरी पायदान पर मौजूद डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड सेमीफाइनल की दौड़ से लगभग बाहर है. हालांकि उसके लिए एक नामूमकिन सी उम्मीद बाकी है. इंग्लैंड की टीम अब तक वर्ल्ड कप के 6 मैचों में से 5 मैच गंवा चुकी है. अगर सेमीफाइनल में वह अपने आखिरी तीनों मुकाबले बड़े अंतर से जीत ले और अन्य टीमों के मुकाबलों के नतीजे उसके पक्ष में जाए तो बात बन सकती है.
श्रीलंका: लंकाई टीम की हालत भी काफी हद तक इंग्लैंड की तरह है. वह भी इस वर्ल्ड कप में 5 मैच गंवा चुकी है. हालांकि उसके खाते में दो जीत दर्ज है. श्रीलंका को अगर सेमीफाइनल में पहुंचना है तो उसे भी अपने बाकी दो मैच तो बड़े अंतर से जीतने होंगे और अन्य टीमों के मुकाबलों के नतीजे एक निश्चित समीकरण के हिसाब से आने की प्रार्थना करनी होगी.
नीदरलैंड्स: नीदरलैंड्स ने दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदें जिंदा रखी हैं. वह 6 में से 2 मुकाबले जीत चुकी है और 4 मुकाबले हारी है. नीदरलैंड्स की टीम अगर यहां से अपने सभी मुकाबले जीत लेती है तो उसके पास सेमीफाइनल में एंट्री का मौका बन सकता है. हालांकि इसके लिए उसे बाकी मैचों के नतीजों पर भी निर्भर रहना होगा.
अफगानिस्तान: इंग्लैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका को धूल चटा चुकी अफगानिस्तान के पास वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहुंचने का सुनहरा मौका है. वह अब तक 6 में से 3 मुकाबले जीत चुकी है. अगर वह अपने बाकी तीनों मुकाबले जीत लेती है तो उसकी सेमीफाइनल एंट्री पक्की है. अगर वह एकाध मुकाबला हार जाती है तो भी उसके अंतिम-4 में जाने की अच्छी संभावना होगी. हालांकि एकाध मुकाबला हारने की स्थिति में उसे बाकी कुछ मुकाबलों के नतीजों पर भी निर्भर रहना होगा.
पाकिस्तान: वर्ल्ड कप 2023 में बैक टू बैक चार मैच गंवाने के बाद पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर थी लेकिन पिछले तीन मुकाबलों के नतीजों ने उसे कुछ उम्मीदें दी हैं. बांग्लादेश के खिलाफ उसकी जीत, न्यूजीलैंड की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार और भारत की श्रीलंका पर जीत ने पाकिस्तान का रास्ता थोड़ा आसान कर दिया है. यहां से अगर पाक टीम न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज कर लेती है तो उसका सेमीफाइनल टिकट कंफर्म हो सकता है. हालांकि यहां उसे भी अन्य टीमों के कुछ मुकाबलों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा.
न्यूजीलैंड: वर्ल्ड कप 2023 के अपने शुरुआती चारों मुकाबले जीतने के बाद न्यूजीलैंड का सेमीफाइनल टिकट लगभग कंफर्म माना जा रहा था लेकिन पिछले तीन मुकाबलों में हार ने कीवी टीम के लिए रास्ता बेहद कठीन बना दिया है. अब न्यूजीलैंड को अपने बाकी बचे दोनों मुकाबलों में जीत की दरकार होगी. अगर वह एक मैच हार जाती है तो ऐसी स्थिति में उसे अन्य टीमों के मुकाबलों के रिजल्ट पर निर्भर रहना होगा.
ऑस्ट्रेलिया: कंगारू टीम का सेमीफाइनल खेलना आसान नजर आ रहा है. वह पिछले चार मैचों से लगातार जीत दर्ज करती आ रही है. यहां से अगर वह अपने बाकी तीन मैच जीत लेती है तो उसका टिकट कंफर्म है, दो मुकाबले जीतने की स्थिति में भी वह आसानी से सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. वहीं एक मैच जीतने पर उसे अन्य मैचों के नतीजे अपने पक्ष में जाने की उम्मीद करनी होगी.
यह भी पढ़ें…