खेल

World Cup 2023 Virat Kohli Mohammed Shami Shreyas Iyer Performance In Semi Final India Vs New Zealand

India vs New zealand World Cup 2023: विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और मोहम्मद शमी के दम पर टीम इंडिया ने विश्व कप 2023 के फाइनल में जगह बना ली है. भारत ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 70 रनों से हरा दिया. टीम इंडिया की जीत में पांच खिलाड़ियों की अहम भूमिका रही. कोहली और अय्यर ने शतक लगाया. वहीं शमी ने 7 विकेट झटके. शुभमन गिल ने 80 रनों की अहम पारी खेली. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने जीत के बाद खिलाड़ियों की तारीफ की. उन्होंने जीत पर प्रतिक्रिया दी.

कोहली-अय्यर का शतक –

भारत की जीत में कोहली और श्रेयस की अहम भूमिका रही. इन दोनों ने शतक लगाए. कोहली ने 113 गेंदों में 117 रन बनाए. उन्होंने 9 चौके और 2 छक्के लगाए. श्रेयस ने 70 गेंदों में 105 रन बनाए. उन्होंने 8 छक्के और 4 चौके लगाए. भारत ने इन दोनों के शतक के दम पर पहले बैटिंग करते हुए 397 रन बनाए थे. 

शुभमन और रोहित ने दी अच्छी शुरुआत –

टीम इंडिया को कप्तान रोहित और शुभमन ने अच्छी शुरुआत दी. रोहित ने 29 गेंदों में 47 रन बनाए. उनकी इस पारी में 4 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. शुभमन ने नाबाद 80 रन बनाए. गिल ने 8 चौके और 3 छक्के लगाए. कोहली और अय्यर के साथ-साथ ये दोनों भी भारत की जीत में अहम रहे.

मोहम्मद शमी की घातक गेंदबाजी –

टीम इंडिया की जीत के हीरो रहे शमी ने 7 विकेट झटके. उन्होंने 9.5 ओवरों में 57 रन दिए. शमी ने भारत को उस वक्त विकेट दिलाया, जब संकट की स्थिति बन रही थी. विलियमसन और मिचेल के बीच मजबूत साझेदारी बन चुकी थी. शमी ने विलियमसन को आउट कर यह साझेदारी तोड़ी. वे 69 रन बनाकर आउट हुए. मिचेल 134 रन बनाकर पवेलियन लौटे. शमी ने डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, टॉम लाथम, टिम साउदी और लॉकी फर्ग्यूसन को आउट किया.

यह भी पढ़ें : Virat Kohli: अनुष्का को फ्लाइंग किस और सचिन को सिर झुकाकर सम्मान, देखें शतकों के अर्धशतक पर क्या बोले कोहली

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button