मनोरंजन

Nora Fatehi Reveals Casting Director Called Her Home Just To Say You Have No Talent Kareena Kapoor Show

Nora Fatehi On Casting Director: नोरा फतेही आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. नोरा आज जिस मुकाम पर पहुंची हैं, वहां पहुंचने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है. बॉलीवुड और टीवी में अपनी अलग पहचान बनाने वालीं नोरा के लिए ये सफर आसान नहीं था. कुछ समय पहले नोरा करीना कपूर के चैट शो में पहुंची थीं, जहां उन्होंने अपने कुछ बुरे अनुभवों के बारे में बात की. नोरा ने इस दौरान एक कास्टिंग डायरेक्टर के साथ अपने बुरे एक्सपीरियंस को भी शेयर किया. नोरा ने बताया कि एक कास्टिंग डायरेक्टर ने उन्हें बस यह कहने के लिए अपने घर बुलाया था कि उनमें कोई टैलेंट नहीं हैं. 

करीना के शो पर किया खुलासा 

अपने साथ हुए इस वाकये का जिक्र नोरा फतेही ने करीना कपूर के शो ‘व्हाट वीमेन वांट’ पर किया था. एक्ट्रेस ने कहा था, “जब मैं इंडिया आई थी तब शुरुआती महीनों में मैं कुछ कास्टिंग डायरेक्टर से मिली थी. उनसे मिलकर ऐसा लगने लगा था कि मैं अपना बैग पैक करूं और यहां से निकल जाऊं. कास्टिंग डायरेक्टर (महिला) ने मुझसे कहा- तुम्हारे जैसे बहुत लोग यहां हैं, हमारी इंडस्ट्री तुम जैसे लोगों से ऊब चुकी है, हमें तुम्हारी जरूरत नहीं. वह मुझ पर चिल्ला रही थी. वह चीखकर कह रही थी- तुम टैलंटलेस हो, हमें तुम्हारी कोई जरूरत नहीं”. 

बॉलीवुड की नंबर 1 डांसर हैं नोरा

नोरा ने बताया कि इन बातों का उन्हें बुरा नहीं लगा बल्कि उन्होंने इसे पॉजिटिवली लिया और खुद पर मेहनत की. नोरा के मुताबिक, “मैं वहां से तुरंत निकल गई और काफी रोई. उन्होंने मुझे घर पर सिर्फ इसलिए बुलाया था कि वो मुझ पर चिल्ला सके”. इसके बाद नोरा ने इंडस्ट्री में वो मुकाम हासिल किया, जहां पहुंचने में लोगों को सालों लग जाते हैं. नोरा के नाम बॉलीवुड के कुछ हिट नंबर्स हैं. उन्होंने ‘दिलबर दिलबर’, ‘कमरिया’, ‘साकी साकी’, ‘मानिके’, ‘जेह्ड़ा नशा’ में अपने डांस से देश भर के फैन्स का दिल जीता है.

ये भी पढ़ें: 

Saif Ali Khan की इस आदत से करीना को हो गया था प्यार, कुछ यूं शुरू हुई थी लव स्टोरी

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button