खेल

World Test Championship Final 2025 Schedule date Lords London South Africa qualified

WTC Final 2025 Lord’s London: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल पर सभी की निगाहें होगी. दक्षिण अफ्रीका फाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन गई. अब दूसरी टीम की बारी है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल में पहुंचने के लिए कड़ी टक्कर होगी. इस बीच दूसरी टीमों का प्रदर्शन भी अहम साबित होगा. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच लंदन के लॉर्ड्स में खेला जाना है. 

दक्षिण अफ्रीका ने सेंचुरियन में दो विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की. उसने टेस्ट सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान को हरा दिया. पाकिस्तान ने एक समय तक मुकाबले पर पकड़ बना ली थी. लेकिन कगीसो रबाडा और मार्को जानेसन ने उसका काम खराब कर दिया. रबाडा और जानेसन की दक्षिण अफ्रीका की जीत में अहम भूमिका रही. इस तरह दक्षिण अफ्रीका ने फाइनल में जगह बना ली.

कब और कहां खेला जाएगा फाइनल मैच –

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच लॉर्ड्स में आयोजित होगा. लंदन का लॉर्ड्स मैदान ऐतिहासिक रहा है. यह मुकाबला 11 जून से 15 जून तक खेला जाएगा. अगर टाइम की बात करें तो यह भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 3.30 बजे से खेला जा सकता है. वहीं लॉर्ड्स के हिसाब से सुबह 10 बजे से मैच शुरू होगा.

क्या फाइनल में पहुंच सकती है टीम इंडिया –

भारत के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का रास्ता आसान नहीं होगा. उसको मेलबर्न टेस्ट में जीत हासिल करनी होगी. इसके बाद अगले मैच में भी ऑस्ट्रेलिया को हराना होगा. अगर ऐसा नहीं होता है तो उसे श्रीलंका से उम्मीद होगी. अगर श्रीलंकाई टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज 1-0 या 2-0 से जीती तो भारत के लिए रास्ता आसान हो सकता है. टीम इंडिया के लिए फाइनल का रास्ता मुश्किलों भरा होगा.

यह भी पढ़ें : WTC 2025 Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में कहां है टीम इंडिया, दक्षिण अफ्रीका की फाइनल में एंट्री, ये है लेटेस्ट अपडेट

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button