World’s Oldest Man Jose Paulino Gomes Dies At 127

World’s Oldest Man Death: दुनिया के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति कहे जाने वाले ब्राजील के सुपरसेंटेनेरियन जोस पॉलिनो गोम्स का 28 जुलाई को निधन हो गया. उनकी उम्र 127 वर्ष थी. गोम्स का निधन उनके 128वें जन्मदिन से महज सात दिन पहले हुआ.
ब्राजील में स्थानीय मीडिया ने खबर दी कि जोस पॉलिनो गोम्स का निधन कोरेगो डेल कैफे में उनके घर पर हुआ. रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोम्स चार साल पहले तक घोड़ों की सवारी करते थे. वह सात बच्चे, 25 पोते-पोतियां, 42 परपोते और उनके 11 बच्चों के अपने पीछे छोड़कर गए हैं.
परिवार ने बताया निधन का कारण
परिवार ने बताया कि जोस के शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था, जिसकी वजह से उनका निधन हो गया. 29 जुलाई को उन्हें पेड्रा बोनिता में कोरेगो डॉस फियाल्होस कब्रिस्तान में दफनाया गया जहां उनकी स्मृति हमेशा संजोकर रखी जाएगी.
नेचुरल लाइफ स्टाइल जीते थे जोस
गोम्स पशुओं को वश में करने का काम करते थे. उन्होंने अपनी छवि विनम्र और सरल व्यक्ति की बनाई. वह नेचुरल लाइफ स्टाइल जीते थे. उनके बारे में कहा जाता है कि वह इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट्स से दूर रहते थे और ग्रामीण इलाकों की चीजों को पंसद करते थे. उनके आहार में स्थानीय स्तर पर उगाया गया भोजन शामिल था और कभी-कभार वह ड्रिंक लेते थे.
पेड्रा बोनिता के रजिस्ट्री कार्यालय से गोम्स का मेरिज सर्टिफिकेट मिला है. 1917 के मेरिज सर्टिफिकेट के अनुसार गोम्स का जन्म 4 अगस्त 1895 को हुआ था. अगर उनकी उम्र के बारे में उनका दावा वास्तव में सटीक है तो वह दोनों विश्व युद्धों और तीन वैश्विक महामारियों की घटनाओं से गुजरे थे.
जोस की पोती एलियान फरेरा ने ये कहा
जोस की पोती एलियान फरेरा का कहना है कि ग्रामीण इलाकों में अक्सर लोगों के जन्म का रजिस्ट्रेशन तब किया जाता है जब वे बड़े हो जाते हैं. जिससे गलत दस्तावेज के कुछ मामले सामने आते हैं. उन्होंने स्थानीय मीडिया को बताया कि जोस निश्चित रूप से 100 साल से अधिक उम्र के थे या कम से कम 110 साल के थे. जोस की पोती ने कहा कि अब यह जानना होगा कि जोस की उम्र को डेथ सर्टिफिकेट पर कैसे दर्ज किया जाएगा.
हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की ओर से जोस की उम्र पर गौर किया जाएगा. वर्तमान में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स शीर्षक धारक स्पेन की मारिया ब्रान्यास मोरेरा हैं, जो 115 वर्ष की हैं और इससे पहले फ्रांसीसी महिला जीन कैलमेंट के पास जीवित रहने वाली सबसे उम्रदराज व्यक्ति का खिताब था जिनका 1997 में 122 वर्ष की आयु में निधन हो गया था.
यह भी पढ़ें- एलन मस्क को लगा बड़ा झटका, Twitter हेडक्वार्टर से हटाना पड़ा नया ‘X’ लोगो- जानें क्या है वजह