खेल

WPL 2023: Get To Know The Points Table Team Ranking, Standings, Records Know Details

Women Premier League 2023 Points Table: वीमेंस प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस ने अपना दबदबा कायम किया हुआ है. टीम ने लगातार तीनों मैच में जीत अपने नाम की है. इन्हीं जीत के साथ मुंबई की टीम पॉइंट्स टेबल में 6 पॉइंट्स के साथ अव्वल नंबर पर मौजूद है. वहीं, तीन हार और निगेटिव रन रेट के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आखिरी स्थान पर काबिज़ है. टूर्नामेंट में तीन मैच खेलने के बाद भी आरसीबी जीत का खाता नहीं खोल पाई है. इसी के साथ टीम का रन रेट भी निगेटिव में है.

बाकी टीमों के क्या है हाल

पॉइंट्स टेबल में दिल्ली कैपिटल्स 3 में से 2 जीत के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद है. टीम ने अपने शुरुआती दोनों मैचों में जीत दर्ज की और मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए तीसरे मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा. टीम के पास 4 पॉइंट्स मौजूद हैं.

इसके अलावा, यूपी वॉरियर्ज ने अब तक टूर्नामेंट में 2 में से एक मैच जीता है. इस जीत के साथ टीम 2 अंक लेकर पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर बनी हुई है. वहीं, टीम का रन रेट -0.864 का है. यूपी ने गुजरात जाएंट्स के खिलाफ खेले गए अपने पहले मैच में 3 विकेट से जीत दर्ज की थी और दिल्ली के खिलाफ खेला गया दूसरा मैच गंवा दिया था. 

गुजरात जाएंट्स पॉइंट्स टेबल में 2 पॉइंट्स के साथ चौथे नंब पर काबिज़ है. टीम 3 में से 1 मैच जीती है. गुजरात ने आरसीबी के खिलाफ खेले गए तीसरे मैच में 11 रनों से जीत दर्ज की थी. वहीं, टीम का नेट रनरेट (-2.327) भी काफी खराब है. 

आरसीबी का नहीं खुला खाता

टूर्नामेंट में अब तक आरसीबी ही ऐसी इकलौती टीम है, जिसने कोई मैच नहीं जीता है. टीम ने लगातार तीनों मैच गंवा दिए है. स्मृति मंधाना की अगुवाई वाली आरसीबी ने पहले मैच में 60 रन, दूसरे मैच में 9 विकेट और तीसरे मैच में 11 रनों से शिकस्त झेली. 

 

ये भी पढ़ें…

WPL 2023: महिला आईपीएल में कहर बनकर टूटी हैं मुबई इंडियंस की गेंदबाज़, कोई भी टीम नहीं खेल पाई पूरे ओवर, देखें आंकड़े

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button