खेल

IPL 2025 Mega Auction date time and venue all you need to know in details Indian Premier League

IPL 2025 Mega Auction Date And Venue: आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन होना है. मेगा ऑक्शन को लेकर फैंस काफी ज्यादा उत्साहित दिख रहे हैं. इस बार के मेगा ऑक्शन से पहले सभी फ्रेंचाइजी के पास ज्यादा से ज्यादा 6 खिलाड़ी रिटेन करनी की इजाजत होगी. 6 में ज्यादा से ज्यादा 4 कैप्ड और ज्यादा से 2 अनकैप्ड खिलाड़ी शामिल हो सकेंगे. अब फैंस के मन में सवाल उठ रहा है कि आखिर मेगा ऑक्शन कब और कहां होगा? हम आपको मेगा ऑक्शन को लेकर पूरी जानकारी देंगे. 

कब और कहा होगा आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन?

क्रिकबज की रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईपीएल 2025 से पहले होने वाला मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के रियाद या जेद्दा में हो सकता है. इससे पहले विएना, सिंगापुर, दुबई और लंदन को ऑक्शन के वेन्यू के तौर पर देखा जा रहा था, लेकिन अब सऊदी के रियाद और जेद्दा में से एक को ऑक्शन वेन्यू के रूप में फाइनल किया जा सकता है. 

रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र किया गया कि टीमें चाहती थीं कि ऑक्शन भारत में ही करवाया जाए, लेकिन बीसीसीआई के पास ऐसा कोई विकल्प नहीं था कि ऑक्शन को भारत में किया जा सके. अब सभी टीमें वेन्यू पर बीसीसीआई की आधिकारिक मोहर लगने का इंतजार कर रही हैं. 

वहीं ऑक्शन की तारीख को लेकर रिपोर्ट में बताया गया कि 25 और 26 नवंबर को ऑक्शन हो सकता है. हालांकि इसी बीच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट खेला जा रहा होगा. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट 22 से 26 नवंबर के बीच खेला जाना है. ऐसे में ऑक्शन की तारीखों में बदलाव भी हो सकता है. बता दें कि अब तक ऑक्शन के वेन्यू और तारीख पर बीसीसीआई की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई. अब देखना दिलचस्प होगा कि बीसीसीआई कब और कहां आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन का आयोजन करवाता है. 

 

ये भी पढ़ें…

गौतम गंभीर का हेड कोच बनना टीम इंडिया के लिए हुआ ‘अशुभ’, अब तक कई बार शर्म से झुक चुका है सिर

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button