टेक्नोलॉजी

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G And Nord Buds 2 Goes On Sale Check Price And Offers Details

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G Price: वनप्लस नॉर्ड CE 3 Lite 5G ओर नॉर्ड बड्स टू की सेल आज से शुरू हो गई है. आप दोनों ही प्रोडक्ट को वनप्लस की आधिकारिक वेबसाइट या ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन के माध्यम से खरीद सकते हैं. ग्राहकों को पहले दिन ही स्मार्टफोन और बड्स पर डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है. आप ऑफर का लाभ लेते हुए पहले दिन ही इन्हें सस्ते में खरीद सकते हैं. जानिए क्या है ऑफर. 

इस बैंक कार्ड पर मिल रहा ऑफर

वनप्लस नॉर्ड CE 3 लाइट 5G स्मार्टफोन की कीमत वैसे 19,999 रुपये है लेकिन ग्राहकों को 1,000 रुपये का डिस्काउंट आईसीआईसीआई बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर दिया जा रहा है जिसके बाद फोन की कीमत 18,999 रुपये रह जाती है. इसी तरह इयरबड्स पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है और आप इन्हें 2,999 रुपये के बजाए 2,799 रुपये में खरीद सकते है. मोबाइल फोन पर एक्सचेंज ऑफर भी कंपनी ग्राहकों को देगी. 

स्पेसिफिकेशन

नए फोन की स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें आपको 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 5000 एमएएच की बैटरी, 6.2 इंच की डिस्प्ले और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 5G प्रोसेसर का सपोर्ट मिलता है. इयरबड्स की बात करें तो इनमें आपको 25db तक का नॉइस कैंसिलेशन और 36 घंटे तक का प्लेबैक मिलता है. इयरबड्स में कंपनी ने बेस वेव टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है जिससे आपका म्यूजिक एक्सपीरियंस और बेहतर हो जाएगा. 

आज लॉन्च होगा ये फोल्डेबल फोन

टेकनो फैंटम V फोल्ड स्मार्टफोन भारत में आज लॉन्च होने वाला है. स्मार्टफोन की कीमत कंपनी ने पहले ही रिवील कर दी थी. अर्ली सेल कल दोपहर 12 बजे अमेजन पर शुरू होगी और सेल के तहत आप स्मार्टफोन को 77,777 रुपए में खरीद पाएंगे. टेकनो फैंटम V फोल्ड में आपको Oppo फाइंड एन टू फ्लिप से अच्छे फीचर मिल जाते हैं.

live reels News Reels

यह भी पढ़ें:

AI Application: एंड्रॉइड फोन में रखिए ये 5 AI ऐप्स, सेकंड्स में होंगे कई काम

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button