उत्तर प्रदेशभारत

साधु बनकर मांग रहे थे भिक्षा, पोल खुली तो निकले सोहराब-शहजाद और नियाज

साधु बनकर मांग रहे थे भिक्षा, पोल खुली तो निकले सोहराब-शहजाद और नियाज

पुलिस ने तीनों को किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में तीन मुस्लिम युवक साधु का भेष बनाकर भिक्षा मांग रहे थे. स्थानीय लोगों को शक हुआ तो उनका नाम पूछा. सख्ती से पूछताछ के बाद उन लोगों ने अपना नाम सोहराब, नियाज और शहजाद बताया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने तीनों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.

गांववालों के मुताबिक, शुक्रवार को सोनबरसा और सुकहा में साधु के भेष में 9 लोग घर-घर जाकर भिक्षा मांग रहे थे. इसी दौरान स्थानीय शिवकुमार गुप्ता ने जब इनसे पूछताछ करनी शुरू की तो सभी आनाकानी करने लगे. उनकी हरकतों पर शिवकुमार को शक हुआ. इस बीच, अन्य गांववाले भी आ गए. गांववालों ने पूछताछ करनी शुरू की तो 6 वहां से भाग निकले, वहीं तीन को ग्रामीणों ने दौड़कर पकड़ लिया. काफी जद्दोजहद के बाद तीनों ने अपने नाम का खुलासा किया.

तीनों ने गांववालों को क्या बताया?

तीनों ने अपना नाम सोहराब, शहजाद और नियाज बताया, जोकि मऊ के रहनेवाले बताए जा रहे हैं. गांववालों के सामने तीनों युवकों ने दावा किया कि वे गोरखपुर के योगी जी के मठ से संबंध रखते हैं. उनके परिवार के लोग भी इसी परंपरा के तहत भिक्षा मांग कर जीवनयापन करते चले आ रहे हैं. वे लोग भी अपने परिवार वालों की तरह ही ये काम कर रहे हैं. वहीं, इस मामले में शिवकुमार गुप्ता ने कि उनके इलाके में इन दिन चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं. उन्हें शक है कि ये लोग भिक्षा मांगने के दौरान रेकी करते हैं और फिर रात में आपराधिक घटनाओं को अंजाम भी देते हैं.

तीनों को पुलिस ने भेजा जेल

कासिमाबाद के क्षेत्राधिकारी ने बताया कि शिवकुमार गुप्ता की तहरीर पर साधु के भेष में भिक्षा मांगते हुए तीन लोगों को पुलिस ने पकड़ा है. तीनों ने अपना नाम मुस्लिम समाज से संबंधित बताया है. वहीं इस मामले में कासिमाबाद कोतवाली पुलिस ने तीनों के खिलाफ धारा 391 (1) के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की है.



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button