खेल

WTC Final 2023 | WTC Final 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया स्क्वाड का ऐलान, इन्हें मिला मौका, लाइव स्ट्रीमिंग और रिजर्व डे से लेकर जानें A टू Z डिटेल्स 

WTC Final 2023 Live Streaming And Other Details: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 के लिए बीसीसीआई की ओर से टीम इंडिया का ऐलान कर दिय गया है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड की ओर से 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की गई है. टीम में अजिंक्य रहाणे के रूप में सबसे बड़ा बदलाव देखने को मिला है. लंबे वक़्त से भारतीय टेस्ट टीम से बाहर चल रहे रहाणे ने एक बार फिर टीम में वापसी की है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाला यह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 7 से 11 जून तक लंदन के ओवल में खेला जाएगा. मुकाबले के लिए 12 जून को रिजर्व डे के रूप में शामिल किया गया है. 

आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन कर रहे रहाणे को लंबे वक़्त बाद टेस्ट टीम का हिस्सा बनाया गया है. रहाणे ने अपना आखिरी टेस्ट जनवरी, 2022 में खेला था. इसके अलावा बॉलिंग डिपार्टेमेंट में एक बार फिर जयदेव उनादकट को टीम का हिस्सा बनाया गया है. उनके साथ शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव टीम में बतौर तेज़ गेंदबाज़ शामिल हैं. टीम में कुल 5 तेज़ गेंदबाज़ों को शामिल किया गया है. 

शुभमन गिल के साथ केएल राहुल भी टीम का हिस्सा

इस फाइनल मुकाबले के लिए टीम में एक बार फिर केएल राहुल को टीम का हिस्सा बनाया गया है. फरवरी-मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई चार टेस्ट मैचों की सीरीज़ में केएल राहुल को आखिरी टो मैचों के लिए प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया था और उनकी जगह शुभमन गिल को टीम में शामिल किया गया था. हालांकि, इस बार शुभमन गिल के साथ केएल राहुल को टीम में शामिल किया गया है. अब देखना होगा कि क्या राहुल को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलती है या नहीं. अगर मिलती है तो वो किस नंबर पर खेलेंगे, ये देखने वाली बात होगी. 

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अंजिक्य रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, जयदेव उनादकट.

ऐसी है ऑस्ट्रेलिया की 17 सदस्यीय टीम

बीते कुछ दिनों पहले ही ऑस्ट्रेलिया की ओर से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए टीम का ऐलान किय गया था. ऑस्ट्रेलियाई टीम में भी कई बड़े बदलाव देखने को मिले थे. ऑस्ट्रेलिया की ओर से 17 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया था. 

इन खिलाड़ियों को मिला था मौका

ऑस्ट्रेलिया की ओर से टीम में ऑलराउंडर मिचेल मार्श और बल्लेबाज़ मार्कस हैरिस को शामिल किया गया था. दोनों ही खिलाड़ी लंबे वक़्त से टेस्ट टीम से बाहर थे. वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज़ जोश इंग्लिस को भी टीम का हिस्सा बनाया गया है. इंग्लिस ने अब तक टेस्ट डेब्यू नहीं किया है, ऐसे में वो अपना टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं. 

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने टीम में कप्तान पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, जोश हेज़लवुड और स्कॉट बोलैंड के रूप में चार तेज़ गेंदबाज़ शामिल किए गए हैं, जबकि कैमरून ग्रीन और मिचेल मार्श के रूप में दो फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर टीम का हिस्सा हैं. 

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए ऑस्ट्रेलिआई टीम का स्क्वाड

पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिशेल मार्श, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिशेल स्टार्क और डेविड वार्नर.

कब, कहां और कैसे देख पाएंगे लाइव मुकाबला”

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइन का मुकाबला 7 जून से लंदन के ओवल में खेला जाएगा. स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के ज़रिए मुकाबले का लाइव प्रसारण टीवी पर किया जाएगा. वहीं डिज़्नी प्लस हॉटस्टार के ज़रिए मैच की लाइव स्ट्रीमिंग होगी. 

 

ये भी पढ़ें…

Ajinkya Rahane: टेस्ट टीम में रहाणे की वापसी पर झूम उठे क्रिकेट फैंस, सोशल मीडिया पर आ रहे ऐसे रिएक्शंस

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button