WWE Star John Cena Shares Pic Of PM Modi With US President Joe Biden Jill Biden Goes Viral On Social Media

John Cena Post On PM Modi: भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने अधिकारिक अमेरिकी दौरे पर थे. इस दौरान भारतीय प्रधानमंत्री ने अमेरिकी जो बाइडेन और उनकी पत्नी जिल बाइडेन से मुलाकात की. बहरहाल, सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही हैं. दरअसल, डब्लूडब्लूई दिग्गज जॉन सीना ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से यह तस्वीर शेयर की हैं. इस फोटो में भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनकी पत्नी जिल बाइडेन नजर आ रही हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ फोटो
बहरहाल, सोशल मीडिया पर भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनकी पत्नी जिल बाइडेन संग तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. जॉन सीना ने यह फोटो तकरीबन 7 घंटे पहले शेयर किया है. अब तक इस पोस्ट पर 4 लाख से अधिक लाइक्स आ चुके हैं. वहीं, सोशल मीडिया यूजर्स लगातार अपनी बात रख रहे हैं.
ऐसा रहा है जॉन सीना का करियर
गौरतलब है कि जॉन सीना अपने करियर में 13 बार WWE चैंपियन भी बन चुके हैं. वो किसी भी अन्य स्टार से ज्यादा बार WWE चैंपियन बने हैं. ये रिकॉर्ड भी काफी उनके पास रहने वाला है क्योंकि restleMania 38 में WWE चैम्पियनशिप के यूनिवर्सल चैंपियनशिप में यूनिफाइड हो गई है. जॉन सीना मॉडर्न डे के सबसे सफल स्टार में से एक हैं. उन्होने रिंग में कई बड़े मुकाबले जीते हैं. इस दौरान उनकी हार जीत का अंतर भी काफी कम रहा है. उन्होंने अपने करियर में 1300 मुकाबलों में से लगभग 77.23 % मैच जीते हैं. इस समय रोमन रेंस और शार्लेट फ्लेयर जैसे स्टार्स सबसे ज्यादा मुकाबले जीतते हैं. लेकिन उनके लिए जॉन सीना के मुकाम तक पहुंचना आसान नहीं होगा.
ये भी पढ़ें-