टेक्नोलॉजी

Xiaomi Global Vice President Manu Kumar Jain Resigns After 9 Years

पिछले कुछ समय से हम टेक इंडस्ट्री में छंटनी देख रहे हैं. बड़ी संख्या में लोगों को नौकरी से निकाला जा रहा है, लेकिन अब ऐसे खबर सामने आई है जिसमें एक शख्स ने अपनी मर्जी से कंपनी को छोड़ा है. यह शख्स कोई और नहीं, बल्कि Xiaomi के वाइस प्रेसिडेंट मनु कुमार जैन (Manu Kumar Jain) हैं.

मनु जैन ने 9 साल के लंबे समय के बाद अपनी नौकरी छोड़ी है. बता दें कि दिसंबर में माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के नीति प्रमुख सिनैड मैकस्वीनी ने भी इस्तीफा दिया था. आइए जानते हैं कि इस्तीफे से जुड़ी क्या जानकारी मनु जैन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है.

मनु जैन का ट्वीट

मनु कुमार जैन ने इस्तीफे की जानकारी देते हुए ट्विटर पर ट्वीट कर लिखा कि मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे पिछले 9 सालों में इतना प्यार मिला कि अब अलविदा कहना मुश्किल हो गया है. आप सभी को शुक्रिया. यह एक सफर का अंत है और एक नए दौर की शुरुआत है.

live reels News Reels

 

मनु जैन ने कंपनी से जुड़ी ये बातें कहीं

जैन ने अपने नोट में लिखा कि शाओमी उनके वर्क पीरियड के दौरान भारत का नंबर वन स्मार्टफोन ब्रांड बना है. कंपनी के अधिकतर स्मार्टफोन और स्मार्ट टीवी की मैन्युफैक्चरिंग भारत में हुई है. उन्होंने कहा कि शाओमी ने  50 हजार से ज्यादा नौकरियां भी दी हैं. 

2014 में शाओमी से जुड़े मनु

मनु जैन साल 2014 में शाओमी के साथ जुड़े थे, और इसके बाद उन्होंने कई जिम्मेदारियां संभाली. वह 2014 से 2017 तक तीन वर्षों के लिए स्मार्टफोन ब्रांड के भारत क्षेत्र के प्रबंध निदेशक रहे. इसके बाद उन्हें कंपनी के प्रेसिडेंट के पद के लिए चुना गया. साल 2023 की शुरुआत में शाओमी ने मनु कुमार जैन के नेतृत्व में Redmi Note 12 सीरीज को भारत में लॉन्च किया था. इस सीरीज के तहत रेडमी नोट 12, रेडमी नोट 12 प्रो और रेडमी नोट 12 प्रो प्लस स्मार्टफोन को पेश किया गया था. 
 
यह भी पढ़ें – एंड्रॉइड के बजट में मिल रहा Iphone, इस मॉडल पर यहां मिल रहा डिस्काउंट



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button