खेल

Yashasvi Jaiswal controversial wicket in IND vs AUS 4th Melbourne test new angle connection with Bangladesh

Yashasvi Jaiswal Controversial Wicket Connection With Bangladesh: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के चौथे मुकाबले के पांचवें दिन यशस्वी जायसवाल को लेकर काफी विवाद हुआ था. टीम इंडिया रन चेज के लिए मैदान पर थी और भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल कमाल की बल्लेबाजी करते हुए टीम को आगे लेकर जा रहे थे. इसी बीच जायसवाल को थर्ड अंपायर के जरिए विवादित तरीके से आउट दिया गया था. अब इस विवाद में नया एंगल सामने आया, जिसमें बांग्लादेश का कनेक्शन बताया जा रहा है. 

बता दें कि मेलबर्न में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए मुकाबले में थर्ड अंपायर (टीवी अंपायर) बांग्लादेश के शरफुद्दौला इब्ने शाहिद थे. इस तरह जायसवाल के विवादित आउट का बांग्लादेश के कनेक्शन निकाला जा रहा है. 

कुछ वक्त पहले बांग्लादेश में सरकार का तख्तापलट देखने को मिला था. इस तख्तापलट के बाद देश में तमाम दंगे हुए थे, जिसमें कई लोगों ने अपनी जान गंवाई थी. दंगों के बीच यह दावा किया गया था कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक के रूप में रह रहे हिंदुओं पर अत्याचार हुआ था. अब इसी को जायसवाल के विकेट से जोड़ा जा रहा है. 

सोशल मीडिया पर एक यूजर ने पोस्ट में लिखा, “बांग्लादेश के थर्ड अंपायर शरफुद्दौला इब्ने शाहिद ने यशस्वी जयसवाल को गलत तरीके से आउट करार दिया, जिसने भारत की हार में योगदान दिया.” यूजर ने आगे लिखा, “ऐसी भावना है कि यह फैसला भारत और हिंदुओं के खिलाफ धार्मिक पक्षपात से प्रभावित है. आप क्या सोचते हैं?” इसके अलावा सोशल मीडिया पर कई लोगों ने जायसवाल के विकेट पर अपनी-अपनी राय पेश की थी. यहां देखें रिएक्शन…

विकेट का पूरा विवाद 

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने जायसवाल को एक बाउंस गेंद फेंकी, जो उनके बल्ले और गलव्स के करीब से गुजरती हुई कीपर के हाथ में गई. इस पर ऑस्ट्रेलिया की तरफ से अपील की गई. फील्ड अंपायर ने अपील को खारिज कर दिया. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की तरफ से रिव्यू लिया गया, जिसके बाद जायसवाल को आउट करार दिया गया. हालांकि गौर करने वाली बात यह है कि थर्ड अंपायर ने जब आउट दिया था, तब स्निकोमीटर में कोई मूवमेंट नहीं दिखा था. इस तरह जायसवाल को आउट दिए जाने के बाद सब हैरान रह गए थे. 

 

ये भी पढ़ें…

1 जनवरी को खेले जाएंगे 3 मैच, यहां जानिए न्यू ईयर के सभी मुकाबलों का पूरा शेड्यूल



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button