खेल

You must have never seen such a fraud he was living luxurious life as Jay Shah PA had made fake BCCI card Police caught him

उत्तराखंड के हरिद्वार से ठगी का एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां एक ठग ने अपनी जालसाजी से हर किसी को हैरान कर दिया है. यह ठग ICC चेयरमैन जय शाह का PA बन मौज कर रहा था. पुलिस ने इस शख्स को धर दबोचा है. इस ठग के पास से BCCI का फर्जी कार्ड भी बरामद हुआ है. पुलिस ने खुद इस हाई-प्रोफाइल ठगी के मामले की जानकारी दी. आरोपी शख्स की पहचान अमरिंदर सिंह के तौर पर हुई है. 

आरोपी पिछले कुछ दिनों से हरिद्वार के एक होटल में बीसीसीआई के पूर्व सचिव और वर्तमान आईसीसी चेयरमैन जय शाह का निजी सचिव (PA) बनकर मौज कर रहा था. आरोपी अमरिंदर पंजाब के फिरोजपुर का रहना वाला है. आरोपी धोखाधड़ी करके होटल में रुकने और अन्य सुविधाओं का आनंद ले रहा था. 

रिपोर्ट्स की मानें तो आरोपी के पास से बीसीसीआई का फर्जी आई कार्ड भी बरामद हुआ है. कार्ड पर जय शाह और अमरिंदर की तस्वीर भी लगी थी. आरोपी होटल में कई नाजायज़ फरमाइशें कर रहा था. इसके अलावा वह संदिग्ध मीटिंग भी कर रहा था. आरोपी पर होटल के कर्मचारियों को शक हुआ. इसके बाद पुलिस के मामले की जानकारी दी गई. पुलिस की जांच पड़ताल में शख्स ठग निकला. 

हरिद्वार पुलिस ने क्या कहा?

पुलिस ने जानकारी दी है कि आईसीसी चेयरमैन का PA बताकर हरिद्वार के एक होटल में रह रहे आरोपी अमरिंदर सिंह खड़खड़ी इलाके से गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि होटल के रिसेप्शनिस्ट विशाल पोखरियाल ने इस मामले की पुलिस से शिकायत दर्ज की थी. पुलिस ने बताया कि आरोपी अमरिंदर के खिलाफ IPC की तमाम धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. इसकी भी जांच चल रही है कि क्या आरोपी का पूर्व में कोई आपराधिक रिकॉर्ड है या नहीं. फिलहाल पुलिस आगे की जांच में जुट गई है. 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button