YouTuber Trevor Jacob Sentenced To 6 Months In Prison For Crashing Plane

इस डिजिटल युग में लोग व्यूज, लाइक, रीच, कमेंट और फॉलोअर्स पाने के लिए कुछ भी कर रहे हैं. आपने तमाम तरह की अटपटी वीडियो अब तक सोशल मीडिया और यूट्यूब पर देखी होंगी जहां क्रिएटर्स व्यूज के लिए कुछ भी करते दिखाई देते हैं. ऐसा ही कुछ अमेरिका एक यूट्यूबर ने भी किया. AFP की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका के रहने वाले ट्रेवर जैकब ने अपने खुद के प्लेन को ही व्यूज के लिए क्रैश कर दिया. दरअसल, यूट्यूबर नवंबर 2021 में दक्षिणी कैलिफ़ोर्निया के ऊपर से उड़ान भर रहा था. कुछ दूरी पर जाने के बाद ट्रेवर जैकब ने प्लेन को हवा में छोड़ दिया और अपना एक पैराशूट से कूद गए.
पैसे के चक्कर में क्रैश किया प्लेन
इस मामले पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने यूट्यूबर को 6 महीने की जेल की सजा सुनाई है. यूट्यूबर ने इस वीडियो को I crashed my plane के टाइटल का साथ पोस्ट किया था जिसे 4.4 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने देख लिया है. ये वीडियो अब भी यूट्यूबर के चैनल पर मौजूद है. रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रेवर जैकब ने अधिकारियों को जांच में गलत जानकारी दी और प्लेन में कुछ खराबी आने की बात कही. हालांकि बाद में जांच में पता चला कि यूट्यूबर ने जानबूझकर ऐसा किया था और प्लेन के पार्ट्स को हादसे वाली जगह से हटाने के लिए अपने एक दोस्त के साथ हेलीकाप्टर से उड़ान भरी थी.
यूट्यूबर ने प्लेन के पार्ट्स को हेलीकाप्टर में रखा और बाद में लोम्पोक सिटी हवाई अड्डे और उसके आसपास कूड़ेदान में फेंक दिया ताकि किसी कोई खबर न लगे.बता दें, संयुक्त राज्य अमेरिका में उड़ान को नियंत्रित करने वाली संस्था एफएए ने अप्रैल 2022 में जैकब का पायलट लाइसेंस रद्द कर दिया था. कोर्ट ने कहा कि यूट्यूबर ने जांच में बाधा डालने और सबूत को नष्ट करने की कोशिश की है, साथ ही पैसे कमाने के लिए गलत कृत्य को अंजाम दिया है. कोर्ट ने इस मामले में 6 महीने की सजा सुनाई है.
यह भी पढ़ें:
Google Map का ये फीचर देगा ट्रैफिक की पलपल की रिपोर्ट, जाम से बचाएगा और करेगा फ्यूल सेव