Yuvraj Singh Reacts On Chris Gayle Performs Cristiano Ronaldo Siiuuu Celebration Latest Sports News

Yuvraj Singh On Chris Gayle Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में क्रिस गेल पुर्तगाल के फुटबॉल स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो के मशहूर ‘सीयू’ सेलीब्रेशन की कॉपी करते नजर आ रहे हैं. क्रिस गेल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से वीडियो शेयर किया है. वहीं, क्रिस गेल के पोस्ट पर पूर्व भारतीय स्टार युवराज सिंह ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. दरअसल, युवराज सिंह ने क्रिस गेल के पोस्ट पर हंसने वाले इमोजी कमेंट किया है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
हालांकि, यह कोई पहली बार नहीं है जब क्रिस गेल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से फनी वीडियो शेयर किया हो. वह लगातार फनी वीडियो शेयर करते रहते हैं. दरअसल, आईपीएल 2023 सीजन से जब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बाहर हुई थी तो यूनिवर्स बॉस ने एक फनी वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो पर क्रिस गेल ने मुन्ना भाई एमबीबीएस फिल्म के ऑडियो पर मजेदार एक्टिंग की थी. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. इसके अलावा फैंस को अपने चहते स्टार की वीडियो काफी पसंद आई थी.
आईपीएल में इन टीमों के लिए खेले क्रिस गेल…
गौरतलब है कि क्रिस गेल लंबे वक्त तक आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा रहे. इसके अलावा वह कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के लिए भी खेले. दरअसल, क्रिस गेल ने अपने आईपीएल करियर की शुरूआत कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ की थी, लेकिन आईपीएल 2011 में यूनिवर्स बॉस रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ जुड़े. आईपीएल 2011 से आईपीएल 2017 तक वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेले. इसके बाद क्रिस गेल पंजाब किंग्स का प्रतिनिधित्व किया.
ये भी पढ़ें-