yuzvendra chahal becomes first ever bowler to complete 200 wickets in ipl history mi vs rr ipl 2024

MI vs RR: मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मैच में युजवेंद्र चहल ने अपने आईपीएल करियर में 200 विकेट पूरे कर लिए हैं. MI vs RR मैच शुरू होने से पहले चहल ने 152 मैचों में 199 विकेट चटकाए थे और उन्हें इतिहास रचने के लिए मात्र 1 विकेट चटकाना था. चहल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में मोहम्मद नबी को आउट कर अपने करियर में 200 विकेट पूरे कर लिए हैं. चहल इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. आईपीएल में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज ड्वेन ब्रावो हैं, जिन्होंने अपने करियर में 183 विकेट झटके थे.
युजवेंद्र चहल ने इंडियन प्रीमियर लीग में अपना पहला मैच साल 2013 में खेला था और पिछले 12 साल के लंबे सफर में वो 3 टीमों के लिए खेल चुके हैं. चहल 2013 में मुंबई इंडियंस के लिए केवल 1 मैच खेले, जिसमें वो कोई विकेट नहीं ले पाए थे. उसके बाद उन्होंने 8 सीजन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को अपनी सेवाएं दीं. युजवेंद्र चहल ने आईपीएल में RCB के लिए 113 मैच खेले, जिनमें उन्होंने 139 विकेट लिए थे. वहीं 2022 में लेग स्पिन के जादूगर चहल की राजस्थान रॉयल्स में एंट्री हुई. चहल ने अभी तक RR के लिए 39 मैच खेले हैं, जिनमें उनकी फिरकी लेती गेंद 61 विकेट चटका चुकी हैं.
पर्पल कैप विजेता भी रह चुके हैं
युजवेंद्र चहल आईपीएल में पर्पल कैप विजेता भी रह चुके हैं. वो 2022 में पहली बार राजस्थान रॉयल्स के लिए खेले और उसी सीजन में उन्होंने 27 विकेट चटका कर पर्पल कैप जीती थी. चहल 5 अलग-अलग सीजन में 20 से अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं. अपने करियर का 200वां विकेट लेने तक आईपीएल 2024 में भी चहल पर्पल कैप की रेस में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं. वो अभी तक मौजूदा सीजन में 13 विकेट ले चुके हैं.
यह भी पढ़ें:
छक्का लगाने से लेकर IPL ट्रॉफी उठाने तक, रोहित शर्मा की बादशाहत को बयां करते ये 4 बड़े रिकॉर्ड