yuzvendra chahal dhanashree verma divorce indian cricketer shares cryptic post amid divorce case

Yuzvendra Chahal Social Media Post: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने कुछ दिन पहले ही वाइफ धनश्री वर्मा से तलाक लेने की अर्जी दाखिल की थी. सोशल मीडिया पर उनके अलग होने की अफवाहों ने कई महीनों से तूल पकड़ा हुआ था. कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो उनके तलाक मामले पर अंतिम सुनवाई बांद्रा फैमिली कोर्ट में हुई थी, जहां चहल और धनश्री दोनों मौजूद रहे. हालांकि धनश्री के वकील का कहना था कि कार्यवाही अभी भी जारी है. इस बीच चहल ने एक सोशल मीडिया पोस्ट से सनसनी फैला दी है.
युजवेंद्र चहल ने स्वर्गीय अमेरिकी लेखिका मिशेल मैकनमारा का एक क्वोट अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया है. उन्होंने लिखा, “यहां सब गड़बड़ाया हुआ है. नम्रता से पेश आइए.” इससे केवल अंदाजा ही लगाया जा सकता है कि चहल व्यक्तिगत तौर पर अच्छा महसूस नहीं कर रहे हैं. धनश्री से तलाक की खबरों के बीच कुछ दिन पहले भी चहल ने एक और पोस्ट साझा किया था. उसमें उन्होंने बताया कि भगवान हमेशा उनके साथ रहा है.
क्या धनश्री ने 60 करोड़ रुपये की एलिमनी मांगी
पिछले दिनों धनश्री वर्मा इस कारण भी ट्रोल होती रही हैं क्योंकि उनके 60 करोड़ रुपये एलीमनी मांगे जाने की खबरों ने इंटरनेट पर बवाल मचाया हुआ है. मगर धनश्री के परिवार ने इस तरह के सभी दावों को झूठा करार दिया और सबसे आग्रह किया कि बिना तथ्यों की जानकारी के गलत जानकारी ना फैलाएं.
धनश्री की वकील ने क्या कहा
धनश्री वर्मा की ओर से अदिति मोहन यह केस लड़ रही हैं. उन्होंने आगे की कार्यवाही को लेकर बताया, “मैं कार्यवाही पर अभी कोई जवाब नहीं देना चाहूंगी. यह मामला फिलहाल अदालत में विचारधीन है. मीडिया को कोई खबर रिपोर्ट करने से पहले सारे फैक्ट चेक कर लेने चाहिए क्योंकि बहुत गलत तथ्यों को साझा किया जा रहा है.”
यह भी पढ़ें:
AFG vs AUS Rain: बारिश ने करवाई पाकिस्तान की फजीहत, मैदान से पानी हटाने के लिए अपनाया अनोखा तरीका