IPL RCB vs PBKS match start after rain 14-14 overs Know all rules of this match shreyas iyer virat kohli

IPL RCB vs PBKS: आज आईपीएल का जन्मदिन है. आज ही के दिन 17 साल पहले 18 अपैल 2008 को इस लीग की शुरुआत हुई थी. आज आईपीएल के जन्मदिन पर आरसीबी और पंजाब किंग्स की टीमें आमने-सामने हैं. इस मैच में बारिश ने खलल डाली, लेकिन करीब ढ़ाई घंटे के इंतजार के बाद मैच का टॉस हुए. ये मैच 14-14 ओवर को होगा. यहां जानें इस मैच से जुड़े सारे नियम.
RCB vs PBKS मैच के सारे नियम
आईपीएल का 34वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाला है. बारिश के कारण टॉस ढाई घंटे देरी से रात 9.30 बजे हुआ. पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इस मैच की पहली बॉल रात 9.45 बजे फेंकी जाएगी. इस मैच में बैटिंग पावरप्ले 4 ओवर का होगा.
बॉलिंग के नियम की बात करें तो चार बॉलर तीन-तीन ओवर ही डालेंगे और एक अन्य बॉलर बचा हुआ दो ओवर डालेंगे. मैच का पहली पारी 10:45 तक खत्म होगा और दूसरी पारी 10:55 तक शुरू होगी. पंजाब किंग्स की प्लेइंग 11- श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रियांश आर्या, नेहल वाधेरा, मार्कस स्टोयनिस, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), शशांक सिंह, हरप्रीत बरार, मार्को यानसन, अर्शदीप सिंह, जैवियर बार्टलेट, युजवेंद्र चहल.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग 11- रजत पाटीदार (कप्तान), विराट कोहली, फिल सॉल्ट, लियम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, जोश हेजलवुड, भुवनेश्वर कुमार, सुयश शर्मा, यश दयाल.
विराट कोहली पर रहेगी खास नजर
आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर आज के मैच में खास नजरें रहेंगी क्योंकि उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ अब तक 1030 रन बनाए हैं, जो आरसीबी के लिए पीबीकेएस के खिलाफ खेलते हुए बनाए गए सर्वाधिक रन हैं. कोहली का प्रदर्शन एम चिन्नास्वामी की पिच पर बढ़िया रहता है. उन्होंने आईपीएल 2025 में 6 मैचों में 62 की औसत से 248 रन बनाए हैं, जो आरसीबी के लिए इस सीजन में बनाए गए सर्वाधिक रन भी हैं.
ये भी पढ़ें : बेंगलुरु में बारिश से नहीं पड़ता फर्क, दुनिया में सबसे शानदार है ड्रेनेज सिस्टम; जानें RCB vs PBKS मैच का लेटेस्ट अपडेट