Zaheeda Hussain Was Madly In Love With Dev Anand Rejected Blockbuster 1971 Hare Rama Hare Krishna Quit Bollywood

Zaheeda Hussain Career: दिग्गज एक्टर देव आनंद (Dev Anand) अपने दौर के बेहतरीन सितारों में से एक थे. उन्होंने अपने करियर में एक से एक शानदार फिल्में दी हैं, जिनके लिए उन्हें आज भी याद किया जाता है. देव आनंद पर लड़कियां मरती थीं. इतना ही नहीं बॉलीवुड की कई हसीनाएं भी देव आनंद पर जान छिड़कती थीं. उनसे से एक नाम है ‘जहीदा हुसैन'(Zaheeda Hussain) का. वैसे उनका बॉलीवुड करियर कुछ खास नहीं रहा है. उन्होंने अपने करियर में बहुत कम फिल्में की हैं. आइये जानते हैं कि देव आनंद के प्यार में पागल होने के बावजूद क्यों उन्होंने एक्टर की ब्लॉकबस्टर फिल्म करने से मना कर दिया था.
जहीदा हुसैन ने ऐसे शुरू किया करियर
जहीदा हुसैन, अख्तर हुसैन की बेटी हैं. जहीदा ने ‘अनोखी रात’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. ये फिल्म साल 1968 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इसके बाद जहीदा फिल्म ‘प्रेम पुजारी’ (1970) में नजर आईं, जिसमें उन्होंने देव आनंद के साथ स्क्रीन शेयर किया था. इस मूवी में देव आनंद ना सिर्फ लीड एक्टर थे बल्कि उन्होंने मूवी को लिखा था और डायरेक्शन की कमान भी खुद संभाली थी.
देव आनंद के प्यार में पागल थीं जहीदा हुसैन
साल 1971 में एक बार फिर देव आनंद और जहीदा हुसैन की जोड़ी फिल्म ‘गैम्ब्लर’ में नजर आई. ऑडियंस को मूवी में दोनों सितारों की केमिस्ट्री बहुत अच्छी लगी. देव आनंद के साथ बैक-टू-बैक दो सक्सेफुल देने के बाद जहीदा स्टार बन गई थीं और फिर उन्हें एक्टर से एकतरफा प्यार हो गया था. वह हर फिल्म में सिर्फ और सिर्फ देव आनंद के साथ रोमांस करना चाहती थीं लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ कि जहीदा ने देव आनंद की एक ब्लॉकबस्टर फिल्म को ठुकरा दिया था.
क्यों ठुकराई थी देव आनंद की ब्लॉकबस्टर फिल्म?
जहीदा हुसैन को देव आनंद की फिल्म ‘हरे रामा हरे कृष्णा’ (1971) ऑफर हुई थी, लेकिन जहीदा ने मना कर दिया था. दरअसल, एक्ट्रेस को फिल्म में देव आनंद की बहन का रोल मिला था, लेकिन वह ‘हरे रामा हरे कृष्णा’ में देव आनंद की गर्लफ्रेंड का रोल करना चाहती थीं. मनपसंद रोल ना मिलने की वजह से जहीदा हुसैन ने देव आनंद की फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था. इसके बाद ये रोल जीनत अमान ने निभाया था. रिलीज के बाद ‘हरे रामा हरे कृष्णा’ फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.
बॉलीवुड को हमेशा के लिए कह दिया अलविदा
इसके बाद जहीदा हुसैन (Zaheeda Hussain) ने देव आनंद (Dev Anand) के साथ कभी दोबारा काम नहीं किया. उन्होंने बिजनेसमैन केसरी नंदन सहाय के शादी रचाकर बॉलीवुड को हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था. जहीदा हुसैन के दो बेटे हैं जिनके नाम निलेश सहाय और ब्रजेश है.
यह भी पढ़ें- रजनीकांत की फिल्म से किया डेब्यू, साल 2000 में एक्टर के हाथ लगी ऐसी ऐसी मूवी, रातोंरात बन गया सुपरस्टार, पहचाना क्या?