मनोरंजन

zareen khan against fake beauty trend actress said we become monkeys

Zareen Khan On Beauty Trends: कई बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस जरीन खान सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. वे आए दिन कोई न कोई पोस्ट करती रहती हैं. अब उन्होंने सोशल मीडिया पर चल रहे ब्यूटी ट्रेंड को आड़े हाथों लिया है. वे इस पर भड़क गई हैं और एक्ट्रेस ने युवाओं से खास अपील भी की है. 

जरीन खान कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर अजीब से ब्यूटी ट्रेंड को लेकर भड़कती हुई नजर आई थीं. वहीं अब एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में भी इस मामले पर बात की है. उन्होंने कहा है कि सोशल मीडिया ने हमे बंदर बना दिया है. आइए जानते है कि मामला क्या है.

जरीन ने शेयर किया इन्फ्लुएंसर का वीडियो


जरीन खान ने कुछ दिनों पहले अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर इन्फ्लुएंसर राधिका बंगिया का वीडियो शेयर किया था. इसमें आप खूबसूरत सी इन्फ्लुएंसर राधिका को ब्रोकली की मदद से अपने फेस पर फ्रेकल्स (झाइयां) बनाते हुए देख सकते हैं. यह बात जरीन को हजम नहीं हुई. उन्होंने इसे बेवकूफाना ट्रेंड बताया है. 

इस वीडियो के आखिरी में जरीन कह रही है कि, ‘क्या मतलब. क्या हो रहा है ये.’ आगे वे अपने फेस पर हाथ लगाकर कहती है कि मैं जब छोटी थी मेरे फेस पर यहां पर फ्रेकल्स थे. मरी मम्मी को बहुत टेंशन थी. क्योंकि उनके मुताबिक लड़की है तो लड़की के फेस पर ऐसे दाग नहीं होने चाहिए.

समझ ही नहीं आ रहा है मुझे तो आज-कल


उन्होंने आगे बताया कि मेरी मम्मी ने मेरे फेस के लिए दुनियाभर का होम्योपैथिक किया था और आज ये जमाना है कि जहां लोग ब्रोकली की मदद से फ्रेकल्स बना रहे हैं. फैशन हो गया. ये कब हुआ. कैसे हुआ. समझ ही नहीं आ रहा है मुझे तो आज-कल. बिलकुल नहीं आ रहा है. वहीं एक्ट्रेस ने वीडियो के कैप्शन में लिखा था कि, ‘मैं झाइयों के खिलाफ नहीं हूं, पर इन बेवकूफाना ट्रेंड्स के खिलाफ हूं’. वहीं राधिका के लिए उन्होंने लिखा था कि, वैसे @राधिका_बंगिया आप वाकई बहुत सुंदर हैं.’

सोशल मीडिया ने हमें बंदर बना दिया

वहीं अब जरीन खान ने इस मुद्दे पर हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत की है. एक्ट्रेस ने कहा है कि, ‘अब कुछ अजीब ट्रेंड्स आ गए हैं. मैं नहीं जानती कि लोग क्या कर रहे हैं. यह मेरी समझ से परे है. मैं एक ऐसा ट्रेंड देख रही हूं, जहां लोग नकली झाइयां बनाने की कोशिश कर रहे हैं. यह चौंकाने वाला है. आपको ऐसा क्यों करेंगे? मुझे इसके पीछे का लॉजिक समझ नहीं आता. सोशल मीडिया ने हमें बंदर बना दिया है.’ एक्ट्रेस ने यंग जनरेशन से अपील करते हुए कहा है कि नेचुरल ब्यूटी को अपनाए.

जरीन ने इन फिल्मों में किया काम

जरीन एक्टर सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर कर चुकी हैं. दोनों ने फिल्म ‘वीर’ में काम किया था. इसके अलावा जरीन खान ने ‘चाणक्य’, ‘हम भी अकेले तुम भी अकेले’, ‘हेट स्टोरी 2’, ‘हेट स्टोरी 4’, ‘1921’, ‘अक्सर 2’, ‘हाउसफुल 2’, ‘वजह तुम हो’ और ‘डाका’ जैसी फिल्मों में भी एक्टिंग की. 

यह भी पढ़ें: Kalki 2898 ad Collection Day 4: फर्स्ट वीकेंड सबसे ज्यादा कमाने वाली टॉप-10 इंडियन फिल्में, क्या रिकॉर्ड ध्वस्त करके नंबर 1 बनेगी ‘कल्कि 2898 AD’?



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button