मनोरंजन

Zayed Khan once revealed Farah Khan abused and threw slipper at him on the set of mai hoon na

Zayed Khan On Farah Khan: साल 2004 में आई शाहरुख खान की फिल्म ‘मैं हू ना’ ब्लाकबस्टर साबित हुई थी. इस मल्टीस्टारर फिल्म में शाहरुख ने अलावा सुष्मिता सेन, अमृता राव और जायद खान लीड रोल में थे. एक तरफ जहां ये फिल्म फराह खान की डायरेक्टोरियल डेब्यू थी, तो वहीं जायेद खान ने इस फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था. वहीं जायद ने एक इंटरव्यू में बताया था कि फिल्म की शूटिंग के दौरान फराह खान ने उन्हें चप्पल फेंक का मारा था. तो आइए जानते हैं क्या था पूरा मामल…

बता दें कि फिल्म में जायेद खान ने शाहरुख खान के छोटे भाई को रोल प्ले किया था. फिल्म का हर गाना सुपरहिट साबित हुआ था. इनमें से एक ‘चले जैसे हवाएं’ भी था. फिल्म का यह पॉपुलर सॉन्ग अमृता राव और जायद खान पर फिल्माया गया था, जिसमें एक लॉन्ग टेक शूट भी किया गया था. ये वन टेक शूट जायद खान के लिए आसान नहीं था. उन्होंने बताया कि इसे शूट करने के लिए उन्हें काफी दिक्कत हुई थी.

जायेद खान का शॉकिंग खुलासा
बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू के दौरान जायद खान ने बताया था कि फराह खान इस गाने की शूटिंग के दौरान काफी गुस्से में थीं. एक्टर ने कहा कि ‘हम बहुत हाई एल्टिट्यूड पर फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. तो ऐसा बिल्कुल नहीं था कि जितने चाहे टेक्स ले लो. सेट पर काफी डिसिप्लिन था. हर एक टेक के बाद हालत खराब हो जा रही थी. 400 फीट की ऊंचाई पर शूटिंग करना काफी मुश्किल था.’

फराह खान ने सरेआम जायेद खान को मारी थी चप्पल, सबके सामने जोर-जोर से देने लगीं थी गालियां

फराह खान ने सरेआम जायेद खान को मारी थी चप्पल
जायेद आगे बताते हैं कि ‘अमृता का सीन शूट हो गया था और कैमरा मेरी तरफ आने वाला था. सभी तैयार थे लेकिन तभी एक डांसर बेहोश हो गया. मुझे समझ में नहीं आया कि क्या करूं तो मैंने फौरन कट बोल दिया. इस बात से फराह बेहद गुस्से में आ गईं. उन्होंने मुझसे कहा कि ‘ये मेरी फिल्म है, कट मैं बोलूंगी.’

जोर-जोर से देने लगीं थी गालियां
जायेद ने बताया कि फिर गुस्से में फराह ने मुझपर चप्पल मारकर फेंका और गालियां भी दीं. मैंने उनसे कहा कि मैं कैसे किसी बेहोश इंसान के सामने डांस कर सकता हूं. फिर सभी की नजर उस लड़के पर गई तो यूनिट वालों ने फौरन उसे उठाया और इलाज के लिए लेते गएं. फिर दोबारा से शूटिंग शुरू हुई और पूरा सीन एक ही टेक में अच्छे से शूट हो गया.’


ये भी पढ़ें: Pushpa 2 Teaser: साड़ी, झुमके और घुंघरू पहने फ्लावर नहीं ‘पुष्पा राज’ का दिखा फायरी अंदाज, रिलीज हुआ ‘पुष्पा 2’ का धांसू टीजर

 



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button