उत्तर प्रदेशभारत

अखिलेश की सेफ सीट बनेगा आजमगढ़! गुड्डू जमाली आज जॉइन करेंगे सपा, धर्मेंद्र को दी थी चुनौती | BSP leader Guddu Jamali join Samajwadi Party akhilesh yadav azamgarh loksabha seat

अखिलेश की सेफ सीट बनेगा आजमगढ़! गुड्डू जमाली आज जॉइन करेंगे सपा, धर्मेंद्र को दी थी चुनौती

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और गुडडू जमाली.

लोकसभा चुनाव से पहले राज्यसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. ऐसे में आम चुनाव की तैयारी अखिलेश यादव के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है. इस बीच चर्चा है कि समाजवादी पार्टी पूर्वांचल में बसपा सुप्रीमो मायावती को करारा झटका देने की तैयारी में है. बीएसपी के विेधायक रहे गुडडू जमाली आज समाजवादी पार्टी में शामिल हो सकते हैं. अखिलेश यादव ने प्रेस कांफ्रेंस बुलाई है. बता दें कि जमाली उर्फ शाह आलम के कारण ही पिछले उप चुनाव में समाजवादी पार्टी आजमगढ़ सीट हार गई थी.

दरअसल आजमगढ़ से बसपा नेता शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली समाजवादी पार्टी का दामन थामने जा रहे हैं. चर्चाओं के मुताबिक जमाली आज बसपा का साथ छोड़ सपा में शामिल हो सकते हैं. उधर सपा सूत्रों के अनुसार गुड्डू जमाली काफी समय से संपर्क में हैं.

आजमगढ़ में सपा की जीत तय

बता दें कि गुड्डू जमाली ने बसपा के टिकट पर आजमगढ़ की मुबारकपुर विधानसभा सीट से 2012 और 2017 में चुनाव जीता था. वह बीते एक दशक से सक्रिय राजनीति में हैं. इसके अलावा गुड्डू जमाली ने 2014 लोकसभा और 2022 में आजमगढ़ सीट पर बसपा के टिकट पर उपचुनाव भी लड़ा था. इस चुनाव में उन्हें 2 लाख 66 हजार से ज्यादा वोट मिले थे. माना जाता है कि आजमगढ़ उपचुनाव में सपा के धर्मेंद्र यादव के हार का मुख्य कारण गुड्डू जमाली ही रहे. इस लिहाज से जमाली के साथ आने से आजमगढ़ में सपा की जीत तय मानी जा सकती है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button