उत्तर प्रदेशभारत

अलीगढ़: अंबेडकर प्रतिमा लगाने से तनाव, विरोध में उतरे लोग; भारी पुलिस बल तैनात

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के इब्राहिमपुर गांव में सरकारी जमीन पर संविधान रचयिता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति स्थापित किए जाने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था. ऐसा ही एक मामला थाना दादो क्षेत्र के गांव शेखपुरा सटकना से सामने आया है. यहां जाटव समाज के लोगों ने रातों-रात सरकारी जमीन के मनरेगा पार्क में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति स्थापित कर दी. जिससे बघेल समाज और जाटव समाज के लोगों आमने सामने आ गए और गांव में अफरा-तफरी और तनाव फैल गया.

गैर दलित समाज के लोगों ने अंबेडकर की मूर्ति सरकारी जमीन पर स्थापित किए जाने की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर एसएसपी समेत एसपी ग्रामीण सीओ सहित कई थानों की पुलिस फोर्स घटनास्थल पर पहुंच गई. पूरे गांव को छावनी में तब्दील कर दिया. एसएसपी द्वारा दोनों पक्षों के लोगों को समझाने के बाद जाटव समाज के लोगों ने सरकारी जमीन पर स्थापित की गई आंबेडकर की मूर्ति को हटा लिया. इसके साथ ही एसएसपी ने माहौल बिगाड़ने वाले शरारती तत्वों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किए जाने की बात कही है. साथ ही होली के त्योहार पर शौहार्द न बिगड़े इसको लेकर भी एहतियात के तौर पर गांव के अंदर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई.

आंबेडकर मूर्ति लगाने को लेकर विवाद

मामला थाना दादो क्षेत्र के शेखपुरा सटकना गांव से सामने आया. यहां जाटव समाज के कुछ लोग बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की मूर्ति ले आये. इसके बाद असामाजिक तत्वों ने सरकारी जमीन के मनरेगा पार्क में रातों-रात मूर्ति को लगा दिया. बृहस्पतिवार की सुबह जब गैर दलित बघेल समाज के लोगों ने ग्राम समाज की जमीन पर मूर्ति लगी देखी. तो मूर्ति लगाने के बात जंगल में लगी आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई.ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर जमा हो गये और बघेल समाज के लोगों ने मूर्ति लगाने का विरोध किया. जिससे गांव के अंदर दोनों पक्षों के लोगों के बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई. विवाद बढ़ता हुआ देख ग्रामीणों ने सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पर एसएसपी संजीव सुमन, एसपी ग्रामीण अमृत जैन, सीओ, समेत पुलिस के उच्च अधिकारी कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए और गांव को पुलिस चारों तरफ से घेरकर छावनी में तब्दील कर दिया.

मौके पर पहुंचे SSP समेत कई पुलिस अधिकारी

मामले को लेकर एसएसपी संजीव सुमन ने बताया कि गुरुवार की सुबह शेखपुरा गांव के मनरेगा पार्क में डॉ अंबेडकर की मूर्ति स्थापित किए जाने की सूचना पुलिस को मिली थी. इस सूचना पर तत्काल पुलिस के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंच गए. यहां जाटव पक्ष और गैर दलित समाज के लोगों के बीच इसी विषय को लेकर तनाव भी था. जिसके चलते पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाया और कहा कि इस तरह की चीजें गलत हैं. सरकारी जमीन पर किसी भी प्रकार की मूर्ति की स्थापना नहीं हो सकती. साथ ही किसी भी प्राइवेट जमीन पर मूर्ति की स्थापना करनी है तो उसके लिए भी शासन से परमिशन लेनी होती है. जाटव समाज के लोगों ने इसके बाद खुद आगे आकर ग्राम समाज की जमीन पर लगाई गई मूर्ति को हटा लिया. साथ ही जिन शरारती लोगों द्वारा मूर्ति लगाई गई थी उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

SSP ने दी चेतावनी

वहीं एसएसपी संजीव सुमन ने कहा कि कुछ लोगों ने इससे पहले भी माहौल बिगाड़ने की कोशिश की थी. उन्होंने कहा कि ऐसा ही विषय दो महीने पहले अलीगढ़ जिले में हो चुका है. पुलिस को वह विषय वन फॉर इवेंट लगा था. जिसके चलते पुलिस ने उस मामले में कठोर कार्रवाई नहीं की थी. लेकिन इस बार मीडिया के माध्यम से एसएसपी ने अपील करते हुए कहा कि आगे से अलीगढ़ जिले में अगर इस तरह से मूर्ति की स्थापना हुई. तो एनएसए की कार्रवाई की जाएगी.



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button