इंस्टाग्राम पर करती थी कई लड़कों से चैटिंग, पति ने टोका तो फांसी के फंदे पर झूल गई विवाहिता | Noida married woman Used to chat with many people on Instagram when husband interrupted she hanged herself pati patni ki ladai stwtg


प्रतीकात्मक तस्वीर.
सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म जैसे फेसबुक और इंस्टाग्राम का क्रेज लोगों में खूब देखने को मिलता है. किसी-किसी को तो इन सब की लत इतनी बुरी तरह लग जाती है कि छूट ही नहीं पाती. कई मामले तो ऐसे भी सामने आ चुके हैं जब इन सब के कारण लोग सुसाइड तक कर बैठे. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के नोएडा से सामने आया है. यहां रहने वाली एक विवाहिता को इंस्टाग्राम चलाने की इतनी लत थी कि पति ने उसे टोकना शुरू कर दिया. बस फिर क्या था, पत्नी को ये बात इतनी बुरी लगी कि उसने एक दिन सुसाइड ही कर लिया.
मामला सेक्टर-39 क्षेत्र के गांव सदरपुर इलाके का है. यहां पति ने इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करने से मना किया तो पत्नी ने फंदे पर लटककर अपनी जान दे दी. बीवी की लाश देख पति के होश उड़ गए. उसने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतका के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस आत्महत्या के अन्य कारणों की भी जांच कर रही है.
पुलिस ने बताया कि सेक्टर-45 सदरपुर कॉलोनी की गली नंबर-10 के ओमवीर की शादी नौ साल पहले विशाखा के साथ हुई थी. पेशे से ओला बाइक राइडर ओमवीर ने यहां किराए का मकान ले रखा है. ओमवीर के दो बच्चे भी हैं. सोमवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि विशाखा का शव घर के कमरे में पंखे पर लटका हुआ है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फारेंसिक टीम की निगरानी में शव को उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
ये भी पढ़ें
विशाखा से हुई थी लड़ाई
पूछताछ में ओमवीर ने बताया कि विशाखा अक्सर मोबाइल पर इंस्टाग्राम चलाती थी. यही नहीं वह इंस्टाग्राम पर कई लड़कों से बातचीत भी करती थी. इसको लेकर वह कई बार अपनी आपत्ति जता चुका था. बावजूद इसके वह इंस्टाग्राम चलाने से नहीं मानती थी. इस बात को लेकर दोनों के बीच कई बार लड़ाई भी हो चुकी थी. सोमवार सुबह सोकर उठी तो इंस्टाग्राम चलाने लगी. वह बाजार से कुछ सामान लेने गया, लौटकर आया तो देखा कि उसका शव फंदे पर लटका हुआ है.
मृतका के मायके पक्ष को सूचना दे दी है. अभी तक किसी ने भी मामले में शिकायत नहीं दी है. पुलिस ने कहा कि शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल यह पता लगाया जा रहा है कि आत्महत्या करने के पीछे कोई और कारण तो नहीं?