उत्तर प्रदेशभारत

उफ् ये गर्मी! UP के स्कूलों की छुट्टी बढ़ी, जानें कब से खुलेंगे स्कूल? | Uttar Pradesh Basic Education Department extended school holidays for children from class 1 to 8 stwk

उफ् ये गर्मी! UP के स्कूलों की छुट्टी बढ़ी, जानें कब से खुलेंगे स्कूल?

यूपी सरकार ने बढ़ाई बच्चों की छुट्टियां

देशभर में गर्मी चरम स्तर पर पहुंच गई है. दिल्ली, यूपी, हरियाणा और राजस्थान समेत पूरे उत्तर भारत में तापमान लगभग 50 डिग्री के आस पास पहुंच गया है. ऐसे में लगभग सभी उम्र के लोग गर्मी से बेहाल नजर आ रहे है. छोटे बच्चों की स्थिति का अनुमान तो सहज ही लगाया जा सकता है. बढ़ती गर्मी के कारण यूपी के बेसिक शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों की छुट्टियों को बढ़ाकर 28 जून तक कर दिया है. पहले स्कूलों में छुट्टियां केवल 15 जून तक ही थींं, लेकिन बढ़ती गर्मी को देखते हुए शिक्षा विभाग ने 28 जून तक स्कूल खोलने के आदेश दिए हैं.

इससे बच्चों और अभिभावकों में खुशी की लहर है. बेसिक शिक्षा द्वारा संचालित कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक के परिषदीय एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों में गर्मी की छुट्टियों को बढ़ा दिया गया है. वहीं 18 जून से 25 जून तक सभी विद्यालयों में समर कैंप लगाए जाने का आदेश दिए गए थे. जिसमें रोजाना विभिन्न प्रकार की शरीरिक और मानसिक विकास से संबधित एक्टिविटी होनी थी. बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने बताया कि बच्चों के लिए स्कूल 28 जून को खुलेंगे, लेकिन शिक्षक, शिक्षामित्र, प्रशिक्षक और गैर शिक्षण कर्मचारियों को 25 जून से रोजाना सुबह 7:30 बजे से 1:30 बजे तक स्कुल में उपस्थित रहकर अन्य प्रशासनिक कार्यों को करना होगा.

गर्मी से निपटने के आदेश

जिलाधिकारी आर्यक अखौरी ने बताया कि मौसम विभाग लखनऊ द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार जून महीने तक अधिक तापमान बढने की संभावना है. जिसके लिए प्रशासन को हीटवेव के बचाव के लिए जरूरी व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए है. जिलाधिकारी ने बताया कि बिजली की व्यवस्था ठीक तरह से और रोस्टर के अनुसार बिजली की सप्लाई होती रहे इसके लिए भी आदेश दिया गए है. तय समय सीमा में खराब ट्रांस्फार्मरों को बदलने का निर्देश भी दिया गया है. अस्पताल में अतिरिक्त स्टॅाफ के साथ साथ ओ.आर.एस के स्टॅाक की व्यवस्था करने के निर्देश दिए है. गर्मी को देखते हुए मनरेगा मजदूरों के लिए भी जिलाधिकारी द्वारा आदेश दिए गए है कहा है कि मनरेगा मजदूरा की काम करने की समय सीमा में वदलाब किया जाए. काम करने वाले स्थान पर उचित व्यवस्था की गए.

ये भी पढ़ें

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button