भारत
कंझावला कांड के 5 नहीं 7 आरोपी, हत्या का केस नहीं बनता… दिल्ली पुलिस ने बताई जांच से जुड़ी हर बात

<p style="text-align: justify;">कंझावला कांड को लेकर गुरुवार को दिल्ली पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और केस से जुड़ी अहम जानकारी दी. दिल्ली पुलिस के अधिकारी सागर पी. हुड्डा ने बताया कि अभी तक मर्डर का केस नहीं बन रहा है क्योंकि मर्डर के लिए मोटिव चाहिए होता है और अभी तक की जांच में कोई मोटिव सामने नहीं आया है. उन्होंने ये भी बताया कि इस मामले में दिल्ली पुलिस की 18 टीमें काम कर रही हैं. क्राइम सीन को भी अच्छे से विजिट कर चुके हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">सागर हुड्डा ने बताया कि पांच आरोपी कस्टडी में हैं और उनके बयानों के आधार पर जो क्लू मिल रहे हैं उसको लेकर जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि आरोपियों के बयानों में काफी चीजें अलग मिली हैं. </p>