उत्तर प्रदेशभारत

कमरे से आ रही थी बदबू, देखा तो अंदर लटका था युवती का शव, जांच में जुटी पुलिस | lucknow woman rotten body found room up police in search stwvs

कमरे से आ रही थी बदबू, देखा तो अंदर लटका था युवती का शव, जांच में जुटी पुलिस

यूपी में बंद कमरे से मिला युवती का शव, जांच मं जुटी पुलिस

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में बंद कमरे से एक युवती का शव मिला है.सोसाइटी सुपरवाइजर के मुताबिक, कमरे में से बदबू आ रही थी, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को कॉल कर मामले की जानकारी दी. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले में आगे की जांच की जा रही है.वहीं, मृतका के भाई ने कॉल डिटेल के जरिए जांच करने की मांग की है.

घटना बिजनौर के शारदा नगर में पीएम आवास योजना के ब्लॉक संख्या-22 और 3 जून सुबह की है.सुबह करीब 10 बजे ब्लॉक का सुपरवाइजर आदर्श द्विवेदी मृतका के कमरे के पास से गुजरा.इस दौरान आदर्श को वहां से बदबू आ रही थी. इसका कारण पता करने के लिए जब आदर्श मृतका के कमरे के पास पहुंचा तो देखा कि दरवाजा अंदर से बंद है.

पुलिस ने पंखे से उतारा शव

आदर्श ने दरवाजा खोलने की कोशिश की लेकिन उससे नहीं खुला, जिसके बाद उसने पुलिस को कॉल कर मामले की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने बदबू का कारण पता करने के लिए कमरे का दरवाजा तोड़ दिया. इस दौरान पुलिस की टीम कमरे के अंदर का मंदर देख दंग रह गई. पुलिस ने देखा कि कमरे में रहने वाली युवती का शव पंखे से लटका मिला था, जिसे पुलिस ने उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच जारी है.

ये भी पढ़ें

क्या बताया पुलिस ने?

पुलिस के मुताबिक, मृतका का नाम अनिका साहू (उम्र 22 साल) था. वह करीब 2 महीने से यहां अकेले रह रही थी और एक दुकान पर काम करती थी. बिजनौर इंस्पेक्टर के मुताबिक, शुरुआती जांच में करीब दस दिन पुराना शव लग रहा है. लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा.

चल रहा था प्रेम प्रसंग

पुलिस का कहना है कि स्थानीय लोगों से हुई पूछताछ में पता चला है कि युवती का किसी युवक के साथ प्रेम प्रसंग था. युवती के कमरे से छानबीन में एक मोबाइल भी मिला है,जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. वहीं, इस मामले में मृतका के भाई विनायक ने अनिका की आखिरी बार किससे बात हुई है, यह डिटेल निकलावर कार्रवाई करने की मांग की है. फिलहाल पुलिस की टीम मामले की जांच में जुटी है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button