उत्तर प्रदेशभारत

कांग्रेस की हार पर बोले अखिलेश यादव, ‘अहंकार खत्म हो गया’ | akhilesh yadav congress tussle india allaince five state election result

कांग्रेस की हार पर बोले अखिलेश यादव, 'अहंकार खत्म हो गया'

अखिलेश यादव, राहुल गांधी

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत के बाद इंडिया गठबंधन के सहयोगियों को कांग्रेस पर हमला करने का मौका मिल गया है. समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कांग्रेस पर इशारों ही इशारों में हमला किया है. अखिलेश ने कहा है कि तीन राज्यो में परिणाम आ गया और अहंकार खत्म हो गया. जाहिर सी बात है अखिलेश का ऐसा कहते हुए ध्यान कांग्रेस पार्टी की ओर था.

अखिलेश ने उत्तर प्रदेश में अपनी पार्टी की भूमिका को लेकर कहा कि समाजवादियों का उत्तर प्रदेश में संघर्ष बड़ा है और समाजवादियों को बड़े फैसले लेने हैं. इंडिया गठबंधन को लेकर अखिलेश का कहना था कि जहां से बात शुरू हुई थी, बात वहीं है. सपा प्रमुख का कहना था कि जो दल जहां मजबूत हैं, दूसरे दल उसको सहयोग करें.

अखिलेश ने लोकसभा चुनाव के लिए दिया नया नारा

अखिलेश यादव ने आगे के चुनाव के लिए एक नारा भी दिया है. अखिलेश ने कहा है कि ‘हर घर बेरोजगार, मांगे रोजगार’, इसी नारे के साथ होगा समाजवादी पार्टी अगले लोकसभा चुनाव की तरफ बढ़ेगी. वहीं इस सवाल पर कि सनातन को लेकर होने वाले विवाद और बीजेपी के आरोप पर वे क्या सोचते हैं, अखिलेश ने कहा है कि हम सब लोग सनातन धर्म को मानने वाले हैं.

कांग्रेस के साथ MP में नहीं बन पाई बात

मध्य प्रदेश में पार्टी के प्रदर्शन पर अखिलेश ने कहा किराजनीति में इस तरह के परिणाम आते रहते हैं और वे इस परिणाम को स्वीकार करते हैं. जब अखिलेश से गठबंधन पर सवाल पर किया तो उन्होंने बस यही कहा कि एमपी में गठबंधन को लेकर बात नहीं बन पाई क्योंकि उनकी परिस्थितियां अलग थी. चुनाव से पहले कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच मध्य प्रदेश में गठबंधन को लेकर सुगबुगाहटें थीं लेकिन कांग्रेस की और सपा की पकड़ वाली सीटों पर उम्मीदवार घोषित करने से बात नहीं बन पाई.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button