उत्तर प्रदेशभारत

‘क्वीन विक्टोरिया भी इसे…’, नौकरानी ने चुराई रिटायर DIG की पर्शियन बिल्ली, पुलिस ने पकड़ा तो बताई ये वजह – Hindi News | Maid stole Persian cat, she told Queen Victoria likes this pet up police

'क्वीन विक्टोरिया भी इसे...', नौकरानी ने चुराई रिटायर DIG की पर्शियन बिल्ली, पुलिस ने पकड़ा तो बताई ये वजह

पर्शियन बिल्ली की चोरी (सांकेतिक फोटो- Getty images)

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां नौकरानी ने अपने मालिक की पर्शियन बिल्ली चुरा ली. बिल्ली चोरी होने के बाद उसका मालिक परेशान हो उठा. उसने पुलिस को सूचना दी. हालांकि, पुलिस ने इस चोरी का खुलासा कर लिया है. नौकरानी ने बिल्ली क्यों चुराई, इसकी वजह उसने जो बताई, वो हैरान करने वाली है.

कैंट थाना क्षेत्र के बेतियाहाता मोहल्ले में रिटायर डीआईजी का परिवार रहता है. इस परिवार के रत्नेश शाही ने एक पर्शियन बिल्ली पाल रखी थी. बिल्ली को सभी लोग बच्चों की तरह प्यार करते थे. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन उनकी बिल्ली गायब हो गई. घर के लोगों ने आसपास काफी खोजबीन की, लेकिन वह कही भी नहीं मिली. घर के बच्चे व बड़े सभी बिल्ली से बहुत ही प्यार करते थे. बच्चों ने खाना-पीना ही छोड़ दिया. बिल्ली के प्रति बच्चों का लगाव देखकर रत्नेश ने पुलिस से गुहार लगाई.

सीसीटीवी फुटेज में एक युवती व दो युवक दिखाई दिए

मामला रिटायर डीआईजी से जुड़ा था तो ऐसे में कैंट पुलिस ने इस मामले में तत्परता दिखाते हुए बिल्ली बरामद करने की जिम्मेदारी महिला एसआई चंदा कुमारी को सौंप दिया. एसआई ने पीड़ित के घर पर जाकर आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. पुलिस ने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे को देखा तो उसके सीसीटीवी फुटेज में एक युवती व दो युवक दिखाई दिए, जो बोरी में बिल्ली को ले जाते हुए दिखाई दिए.

युवती की पहचान बिल्ली मलिक ने बगल में काम करने वाली नौकरानी के रूप में किया. पुलिस उससे पूछताछ करने लगी तो उसने बिल्ली चुराने से इनकार कर दिया. उसने कहा कि मैंने बिल्ली नहीं चुराई है. लेकिन पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज में उसका फोटो दिखाया तो वह रोने लगी. उसने कहा कि मैं ज्यादा पढ़ी-लिखी नहीं हूं. मैंने बचपन में कहानी सुनी थी कि महारानी विक्टोरिया पर्शियन बिल्ली पालती थीं. ऐसी बिल्ली पालना बड़े लोगों का शौक होता है. जिसके पास अधिक पैसा रहेगा, वहीं पर्शियन बिल्ली को खरीद पाएगा.

आरोपी ने बताया कि पर्शियन बिल्ली खरीदने की क्षमता मेरे अंदर नहीं थी. मैं जिस घर में काम करती थी, उसके बगल वाले मकान में पर्शियन बिल्ली थी. जब भी मैं उसको देखती थी तो सोचती थी, काश, यह मेरे पास होती. अक्सर उसको मैं बाहर घूमते हुए देखा करती थी. ऐसे में मेरे मन में पाप आ गया. मैंने अपने दो दोस्तों को अपनी इच्छा बताई और कहा कि बिल्ली को उठाने के काम में मेरा सहयोग कर दो, तो उन लोगों की मदद से मैंने बिल्ली को चुरा लिया है. बिल्ली मेरे घर पर है. मुझे माफ कर दीजिए. इसके बाद बिल्ली मलिक ने अपनी शिकायत वापस ले ली, तो पुलिस ने उसे चेतावनी देकर छोड़ दिया. पुलिस ने कहा कि आगे से इस तरह का कोई भी काम करोगी तो बख्शा नहीं जाएगा.

क्या बोले एसपी?

इस संबंध में एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि थाने में बिल्ली चोरी होने की शिकायत मिली थी. पुलिस ने छानबीन की और सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी को पकड़ लिया. उसके पास से बिल्ली बरामद कर उसके मालिक को सौंप दिया गया. बिल्ली मालिक ने मुकदमा दर्ज कराने से मना कर दिया, तो युवती को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button