उत्तर प्रदेशभारत

चप्पे चप्पे पर पुलिस, ड्रोन का ‘पहरा’, दोनों पक्षों की ओर से FIR; बरेली में बवाल के बाद कैसे हैं हालात? | Bareilly uproar UP Police PAC drones, FIR from both sides-STWR

चप्पे-चप्पे पर पुलिस, ड्रोन का 'पहरा', दोनों पक्षों की ओर से FIR; बरेली में बवाल के बाद कैसे हैं हालात?

बरेली में पथराव के बाद पुलिस अलर्ट

उत्तर प्रदेश के बरेली में मौलाना तौकीर रजा के जेल भरो आंदोलन को लेकर शुक्रवार शहर में तनाव कायम रहा. इसको लेकर पुलिस प्रशासन ने शहर की सुरक्षा बढ़ा दी है. पथराव वाले इलाके और शहर के प्रमुख चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, अब शहर में शांति का माहौल है. किसी तरह की कोई अप्रिय घटना की खबर नहीं है. वहीं, इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकियां दर्ज कराई गई हैं.

मुस्लिम समुदाय की ओर से एक युवक मुस्तबीक की तहरीर पर हिंदू समुदाय के 30 से 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. वहीं, हिंदू समुदाय के कपिल शर्मा की तहरीर पर 50 से 60 विशेष समुदाय के अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर लिखित में शिकायत मिली है. दोनों पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है.

1000 से ज्यादा जवान चौक-चौराहों पर तैनात

बरेली में पुलिस-प्रशासन अलर्ट है. बरेली में PAC और RAF की 1 कंपनी शहर में शरारती तत्वों पर नजर रख रही है. 15 सर्किल ऑफिसर, 70 इंस्पेक्टर समेत 1 हजार से ज्यादा जवान चौक-चौराहों पर तैनात हैं. बाहर से भी फोर्स को बुलाया गया है. देर रात तक पुलिस के बड़े अधिकारियों ने पैरामेट्रिक फोर्स के साथ शहर में फ्लैग मार्च किया है. ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है. श्यामगंज में पत्थरबाजी के बाद भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. दोनों तरफ से मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है. पत्थरबाजों की पहचान कर रही है.

तौकीर रजा खान के हजारों समर्थक सड़क पर उत

शुक्रवार को इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान के हजारों समर्थक सड़क पर उतरे. इस दौरान मारपीट और पथराव की घटनाएं देखने को मिलीं. तौकीर रजा के समर्थक इस्लामिया कॉलेज के मैदान के पास जुटे और नारेबाजी करने लगे. दरअसल, तौकीर रजा की ओर से सरकार की कथित मुस्लिम विरोधी नीतियों के खिलाफ जेल भरो का ऐलान किया गया था.

मौलाना घर से बाहर निकले और अपने समर्थकों के पास सड़क पर जाने की कोशिश की, लेकिन प्रशासन ने उन्हें रोक दिया. आईजी राकेश कुमार सिंह के मुताबिक, तौकीर रजा ने सरकार की नीतियों के खिलाफ अरेस्टिंग की बात कही थी. उन्हें रोकते हुए शांतिपूर्वक घर लौटने के लिए बोला गया था. वहीं, डीएम रविंद्र कुमार ने कहा कि शरारती तत्वों पर प्रशासन नजर रख रहा है. पथराव की घटना हुई है. कोई भी अब उपद्रव फैलाने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button