जसप्रीत बुमराह और स्मृति मंधाना को विजडन ने चुना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर, किन खिलाड़ियों को मिला सम्मान, जानिए

Bumrah, Mandhana win top Wisden Awards: विजडन ने दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर के नाम की घोषणा कर दी है. साल 2024 के लिए भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना और जसप्रीत बुमराह को यह सम्मान दिया गया है. वहीं टी-20 में यह सम्मान वेस्टइंडीज के विकेटकीपर निकोलस पूरन को दिया गया है.
जसप्रीत बुमराह आज क्रिकेट की दुनिया में किसी पहचान के महताज नहीं है. इंडियन टीम के स्टार खिलाड़ी ने अब तक
45 टेस्ट मैच में 19.40 की औसत से 204 विकेट लिए हैं. वहीं 89 वनडे में वो 149 विकेट ले चुके हैं. टी-20 की बात करें तो उन्होंने कुल 70 मैच खेले हैं और 297 विकेट लिए हैं.
मंधाना ने 2024 में सभी फॉर्मेट में 1600 से ज्याद रन बनाए
आपको बता दें कि मंधाना ने यह अवॉर्ड दूसरी बार जीता है. इससे पहले वो 2018 में भी विजडन क्रिकेटर ऑफ द ईयर रह चुकी हैं. मंधाना ने 2024 में सभी फॉर्मेट में 1600 से ज्याद रन बनाए. स्मृति मंधाना को विजडन ने दुनिया की बेस्ट महिला खिलाड़ी माना है, उन्होंने 2024 में सभी फॉर्मेट में 1659 रन बनाएं, जो कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के एक कैलेंडर वर्ष में किसी महिला खिलाड़ी की ओर से बनाए गए सबसे अधिक रन हैं.
निकोलस पूरन का रिकॉर्ड
वहीं वेस्टइंडीज के विकेटकीपर निकोलस पूरन की बात करें तो उन्होंने 2024 में टी-20 में142 की स्ट्राइक से 464 रन बनाएं. उन्होंने साल 2024 में 21 मैच खेलते हुए 464 रन बनाए और इस दौरान उनका औसत 25 और स्ट्राइक रेट 142 का रहा.
पांच सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों में किसको चुना गया
विजडन ने इन तीन खिलाड़ियों के अलावा पांच सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों को चुना है. इसमें गस एटकिंसन, लियाम डॉसन, सोफी एक्लेस्टोन, जेमी स्मिथ और डैन वॉरॉल शामिल हैं.
क्या है विजडन अवार्ड
विजडन पुरस्कार क्रिकेट में सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक है. यह हर साल विजडन क्रिकेटर्स अलमनैक द्वारा दिया जाता है, जो क्रिकेट के बारे में एक वार्षिक प्रकाशन है. यह पुरस्कार क्रिकेट में सबसे शानदार प्रदर्शन के लिए दिया जाता है.